ट्रंप के ऐलान के बाद क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त उछाल, Bitcoin, Solana और Cardano की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऐलान के बाद Bitcoin की कीमत $93,139 तक पहुंच गई. इसके अलावा, Ethereum, XRP, Solana और Cardano में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. इस घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, लेकिन बाजार की अस्थिरता को देखते हुए सतर्कता जरूरी है.
Crypto Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के ऐलान के बाद Bitcoin की कीमत $93,139 तक पहुंच गई, जबकि पहले यह $85,166.29 थी. इसके अलावा, दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum (ETH) में भी भारी तेजी देखी गई. Ethereum बीते 24 घंटे में 10.98 फीसदी बढ़ा, जबकि XRP में 28.79 फीसदी , Tether में 0.04 फीसदी , और Solana (SOL) में 19.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
Trump के ऐलान से बाजार में उछाल
Donald Trump के Crypto Strategic Reserve बनाने के ऐलान के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी आई. Trump ने कहा कि U.S. Crypto Reserve अमेरिका की क्रिप्टो इंडस्ट्री को मजबूती देगा और इसे आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इस रणनीतिक रिजर्व में XRP, Solana (SOL) और Cardano (ADA) जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी को शामिल किया गया है, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- IRFC से RVNL, 40 फीसदी तक पटरी से उतरे 5 रेलवे PSU स्टॉक्स
क्या है बाजार का हाल?
Bitcoin की कीमत $85,166.29 से बढ़कर $93,139 हो गई, जिससे क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum (ETH) भी 10 फीसदी बढ़कर $2,516 तक पहुंच गई. Solana (SOL) की कीमत 19 फीसदी बढ़कर $173 हो गई, जबकि XRP ने 28 फीसदी की बढ़त के साथ $2.81 का स्तर छू लिया. इसी तरह, Cardano (ADA) ने सबसे तेज उछाल दर्ज करते हुए 64 फीसदी बढ़कर $1.07 पर पहुंच गया.
ट्रंप का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 मार्च को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर जानकारी दी कि अमेरिकी क्रिप्टो रिजर्व में Solana (SOL), XRP और Cardano (ADA) को शामिल किया जाएगा. ट्रंप ने आगे बताया कि उनके कार्यकारी आदेश के तहत राष्ट्रपति कार्य समूह को क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व पर काम करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अमेरिका दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बने. हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं.