दो दिन की सुस्ती के बाद फिर दौड़ा बाजार, चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

Share Market में दो दिन की सुस्ती के बाद गुरुवार 27 मार्च को फिर चौतरफा खरीदारी हुई. बुल्स के एक्शन के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. Image Credit: GettyImages

शेयर बाजार में गुरुवार 27 मार्च को चौतरफा खरीदारी का रुख रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के रुख में रहे. वहीं, सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी का रुख रहा. खरीदारी के रुख के चलते बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में एक दिन में 2.33 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex गुरुवार को 77,087.39 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 77,082.51 अंक के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में जोरदार रिकवरी हुई और 77,747.46 अंक का इंट्रा डे हाई बनाया. इसके बाद टॉप लेवल से हल्का फिसला. दिन के आखिर में 0.41% तेजी के साथ 317.93 अंक बढ़कर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 स्टॉक हरे निशान में रहे. 3.23 फीसदी तेजी के साथ बजाज फिनसर्व सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 5.56 फीसदी गिरावट के साथ टाटा मोटर्स टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रर्दशन?

सेंसेक्स की तरफ निफ्टी में खरीदारी का रुख रहा. निफ्टी की 23,433.95 अंक पर ओपनिंग हुई. शुरुआती सत्र में बिकवाली हावी रहने के चलते 23,412.20 अंक का इंट्रा डे लो बनाया. इसके बाद 23,646.45 अंक का इंट्रा डे हाई बना. दिन के आखिर में 0.45% तेजी के साथ 105.10 अंक बढ़कर निफ्टी 23,591.95 अंक पर बंद हुआ. इस दौरन निफ्टी के 50 में से 38 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. हीरो मोटो कॉर्प 3.13 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी टाटा मोटर्स टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

ब्रॉड मार्केट में बाजार की वोलैटिलिटी को ट्रैक करने वाले India Vix के अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. 1.15 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी स्मॉलकैप 100 ब्रॉड मार्केट में टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10024,145.050.64
निफ्टी 20013,029.200.6
निफ्टी 50021,407.950.62
निफ्टी मिडकैप 5014,591.700.17
निफ्टी मिडकैप 10051,839.400.37
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,119.851.15
इंडिया वीआईएक्स13.3-1.26
निफ्टी मिडकैप 15019,175.400.36
निफ्टी स्मॉलकैप 507,735.900.61
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,111.650.95
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,714.100.56
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,720.150.65
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,869.450.51
निफ्टी टोटल मार्केट12,026.150.63
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,886.750.72
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,084.800.65
स्रोत : NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा प्रदर्शन?

सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ तीन इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.04 फीसदी की गिरावट निफ्टी ऑटो में देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स भी गिरावट में बंद हुए. वहीं, 1.52 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी मीडिया टॉप गेनर इंडेक्स रहा. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,516.75-1.04
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,762.750.93
निफ्टी एफएमसीजी53,276.600.54
निफ्टी आईटी37,548.300.57
निफ्टी मीडिया1,509.901.52
निफ्टी मेटल9,159.800.68
निफ्टी फार्मा21,275.15-0.4
निफ्टी पीएसयू बैंक6,296.152.5
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,695.700.27
निफ्टी रियल्टी863.551.35
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,745.45-0.22
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,826.800.67
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,552.851.36
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,790.050.5
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,428.901.28
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,873.750.91
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,269.400.13
स्रोत: NSE