बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर
बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कृषि के लिए सुधारों की घोषणा के बाद से एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. दो दिन में ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं, मार्केट की गिरावट के बावजूद इनमें तेजी का दौर जारी है.
![बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/agri-stocks.jpg?w=1280)
Agriculture Stocks: शेयर बाजार में आज भले ही गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इस हलचल के बीच भी एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कृषि के लिए सुधारों की घोषणा के बाद से इससे जुड़े स्टॉक्स रॉकेट बन गए. बजट के ऐलान के तुरंत बाद जहां आरसीएफ, कावेरी सीड्स, गोदरेज एग्रोवेट, एग्री-टेक इंडिया के शेयर 10% से ज्यादा तक उछल गए थे. वहीं सोमवार यानी 3 फरवरी को भी पीई इंडस्ट्रीज लिमिटेउ, कोरोमंडेल इंटरनेशनल, गोदरेज एग्रोवेट, मंगलम सीड्स आदि के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अभी तक ये करीब 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं.
इन योजनाओं का मिल रहा फायदा
वित्त मंत्री की ओर से बजट 2025 में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद फर्टिलाइजर के शेयरों में उछाल आया. इस योजना में कम पैदावार, आधुनिक फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है. इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा दालों के लिए निर्भरता खत्म करने के सरकार के ऐलान से भी बीज बीज निर्माता स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है.
PI Industries Ltd
भारत की प्रमुख कृषि विज्ञान और फाइन केमिकल कंपनी पीई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबदरस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 6 फीसदी तक उछलकर 3,692.50 रुपये पर पहुंच गए, जबकि इसकी ओपनिंग 3,476.10 रुपये पर हुई थी.
Sumitomo Chemical Co Ltd
फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के तौर पर शुरू होने वाली ये जापानीज कंपनी केमिकल बनाती है. इसके शेयरों में भी सोमवार को 2 फीसदी तक उछाल देखने को मिला. जिससे शेयरों के भाव बढ़कर 357 रुपये पर पहुंच गए. इसकी ओपनिंग 350 रुपये पर हुई थी.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में हुए एक ऐलान से रॉकेट बनें ये 6 शेयर, आया 10% तक उछाल
Bayer CropScience Ltd
कीटों और खरपतवारों को नियंत्रित करने और फसल उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए कीटनाशक और अन्य उत्पाद बनाने और बीज का निर्माण करने आदि का काम करने वाले बेयर कॉर्पसाइंस लिमिटेड के शेयर भी सरकार की घोषणाओं के बाद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 3 फरवरी को इनके शेयरों में 1.84% की तेजी के साथ 5,234.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि आज इसका अभी तक का हाई 5,237 रुपये दर्ज किया गया है.
Godrej Agrovet Ltd
पशु आहार और कृषि व्यवसाय क्षेत्र में काम करने वाली गोदरेज एग्रोवेट के शेयर भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सोमवार को इनके शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. शेयर के भाव उछलकर 756.85 रुपये पर पहुंच गए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
![Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Swiggy-q3-results-300x169.png)
Swiggy Q3 Results: कंपनी को हुआ 799 करोड़ रुपये का घाटा, लेकिन रेवेन्यू में हुई 31 फीसदी की बढ़ोतरी
![इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T163507.597-300x169.png)
इस बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस, मार्केट कैप से 40 फीसदी ज्यादा है रकम
![कंपनी के एक ऐलान से उछला ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 7.5% तक उछले शेयर कंपनी के एक ऐलान से उछला ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 7.5% तक उछले शेयर](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Apollo-Micro-Systems-300x169.jpg)
कंपनी के एक ऐलान से उछला ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 7.5% तक उछले शेयर
![आपके वीडियो से कितना कमाता है Youtube, हो गया खुलासा; रकम जान चकरा जाएगा सिर आपके वीडियो से कितना कमाता है Youtube, हो गया खुलासा; रकम जान चकरा जाएगा सिर](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T160226.504-300x169.png)