9 फीसदी CAGR से बढ़ रही एग्रो केमिकल इंडस्ट्री, बढ़ते व्यापार का फायदा उठाने को तैयार हैं ये 4 कंपनी

भारत का एग्रो केमिकल सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. फिलहाल, भारत में इसका मार्केट साइज करीब 10.3 अरब डॉलर यानी करीब 87,550 करोड़ रुपये का है. यह मार्केट 9 फीसदी CAGR के साथ बढ़ रहा है. देख 4 कंपनियां हैं, जो इस बढ़त का फायदा उठाने को तैयार हैं, इन कंपनियों के स्टॉक फिलहाल 33 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं,

एग्रो केमिकल्स का बाजार 2028 तक 1.25 लाख करोड़ से ज्यादा का हो जाएगा. Image Credit: freepik

भारत की पहचान आज भी गांव और किसान हैं. सरकार भी देश के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है. भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में अगर 5 लाख करोड़ डॉलर के मुकाम पर पहुंचेगी, तो इस सफर में एग्रो केमिकल सेक्टर का अहम योगदान रहेगा. फिलहाल, देश में एग्रो केमिकल मार्केट यानी कृषि रसायन बाजार करीब 87 हजार करोड़ रुपये का है. 2028 तक यह बढ़कर करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा.

एग्रो केमिकल सेक्टर फिलहाल 9% CAGR से बढ़ रहा है वहीं, इसके निर्यात में 14% CAGR की वृद्धि हो रही है. वहीं, एग्रो केमिकल के आयात केवल 6% की बढ़ोतरी हुई है. इससे पता चलता है कि भारत एक प्रमुख कृषि रसायन निर्यातक के रूप में उभर रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए एग्रो केमिकल आकर्षक होता जा रहा है. यहां ऐसी 4 प्रमुख कंपनियों की जानकारी दी गई है, जो एग्रो केमिकल सेक्टर में आने वाले अवसरों का लाभ उठाने को तैयार हैं. वहीं, बाजार में आए करेक्शन की वजह से इनका स्टॉक 33 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहा है.

कौनसी हैं ये कंपनियां

एग्रो केमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनियां जिनके स्टॉक अच्छे वैल्युएशन पर मिल रहे हैं, उनमें पहला नाम PI इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है. इसके बाद यूपीएल लिमिटेड, सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड और बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड इनमें शामिल हैं.

PI इंडस्ट्रीज लिमिडेट

पीआई इंडस्ट्रीज एक अग्रणी एग्रीसाइंस कंपनी है, जो कीटनाशक, खरपतवार नाशक, कवकनाशक और बायोस्टिमुलेंट्स का निर्माण एवं वितरण करती है. कंपनी आने वाले दिनों में 800 से 1000 करोड़ रुपये की कैपेक्स योजना के तहत दो नए मल्टीप्रोडक्ट प्लांट्स का निर्माण करेगी. फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैप 52,246 करोड़ रुपये है. 21.13% के ROE और 24% के ROCE के साथ कंपनी का PE रेश्यो 30.76 गुना है, जबकि इंडस्ट्री PE 25.30 गुना है. फिलाहल, यह शेयर 52 वीक हाई 4,804.05 रुपये से 1,304.05 रुपये सस्ता 3,500 रुपये पर मिल रहा है. इस तरह 52 वीक हाई से यह शेयर करीब 27.14 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.

UPL लिमिडेट

यूपीएल एक वैश्विक स्तर पर स्थायी कृषि समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसके पास फसल सुरक्षा, बीज और गैर-कृषि रसायनों के क्षेत्र में विविधीकृत व्यवसाय हैं. 48,834 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर फिलहाल नेगेटिव 4.28% ROE और 3.29% ROCE के साथ 671.30 रुपये के 52 वीक हाई से 2.13 फीसदी नीचे 657 रुपये पर उपलब्ध है.

सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड

सुमितोमो केमिकल इंडिया घरेलू और सार्वजनिक स्वास्थ्य कीटनाशकों, कृषि रसायनों और पशु पोषण उत्पादों के निर्माण से जुड़ी है. 26,332 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी 15.33% के ROE और 20.83% के ROCE के साथ 51.24 गुना PE पर 52 वीक हाई 628 रुपये से करीब 15.37 फीसदी नीचे 531.70 रुपये पर मिल रहा है.

बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड

बायर क्रॉपसाइंस विश्व के अग्रणी कृषि रसायन निर्माताओं में से एक है, जो कीटनाशक, खरपतवार नाशक, कवकनाशक और हाइब्रिड बीज बनाती है. 21,932 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह शेयर फिलहाल 26.70% ROE और 33.91% ROCE के साथ 42.12 गुना PE पर उपलब्ध है, जो इंडस्ट्री एवरेज जितना है. फिलहाल, यह शेयर 52 वीक हाई 7,189.90 रुपये से करीब 33.77 फीसदी नीचे 4,766 रुपये पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Goldman Sachs के चुने इन 10 अल्फा स्टॉक्स पर लगाएं दांव, बाजार की सुस्ती में भी मिलेगा चुस्त रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.