ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में तेजी, मिला 21 करोड़ का ऑर्डर; HAL, NMDC, Indian Oil इसके कस्टमर

मार्केट कैप के हिसाब से यह एक माइक्रोकैप कंपनी है, इसका मार्केट कैप अभी 181.90 करोड़ है. लेकिन हालिया ऑर्डर और फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से निवेशक बने हुए हैं. इस कंपनी के ग्राहकों में कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Akanksha Power & Infrastructure. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Akanksha Power & Infrastructure Share Price: 8 अप्रैल के कारोबार में Akanksha Power & Infrastructure Ltd. के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी को भारत इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड (Bharat Electrical Contractors & Mfrs Pvt. Ltd.) से 21.59 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में करीब 6 फीसदी की उछाल आई जिससे शेयर का भाव 90 रुपये से बढ़कर 95 रुपये तक पहुंच गया. यह कंपनी नासिक में है जो ट्रांसफॉर्मर और इलेक्ट्रिकल डिवाइस बनाती है. आइए इस कंपनी के बारे में बताते हैं.

बड़ी डील का असर

यह ऑर्डर कंपनी के लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह रकम कंपनी के कुल कारोबार का लगभग 27.33 फीसदी है. कंपनी को यह ऑर्डर महाराष्ट्र में RDSS (Revamped Distribution Sector Scheme) प्रोजेक्ट के तहत Power Quality Solutions की सप्लाई के लिए मिला है. कंपनी को यह काम 31 मार्च 2026 तक पूरा करना है.

सोर्स-NSE

कंपनी की प्रोफाइल

Akanksha Power & Infrastructure Ltd. 2008 में स्थापित हुई थी. जिसका हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के नासिक में है. यह कंपनी ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रिकल पैनल, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर, और वैक्यूम कॉन्टैक्टर जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी पावर क्वालिटी सॉल्यूशन्स, ऑटोमेटेड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (AMI) और टर्नकी इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स जैसी सेवाएं देती है.

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Titan के शेयरों में तूफानी तेजी, ब्रोकरेज बोला- 3,800 तक जाएगा इसका भाव!

फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी की आमदनी 19.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.26 करोड़ रुपये हो गई. इस लिहाज से 27.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा भी 0.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.46 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

नामी ग्राहकों की फेहरिस्त

Akanksha Power के ग्राहकों में कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें Military Engineer Services, Hindustan Aeronautics Limited (HAL), NMDC, Hitachi Energy, Indian Oil Corporation, ABB, Mahindra और REC जैसे नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.