एकम्स ड्रग्स के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की तलाशी, शेयरों में आई भारी गिरावट
Akums Drugs Share: अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट आई. आश्वासनों के बावजूद, इस खबर ने निवेशकों की चिंता को बढ़ा दी है, जिससे ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में गिरावट आई है.
Akums Drugs Share Price Today: इनकम टैक्स विभाग ने एकम्स ड्रग्स के दफ्तरों की तलाशी ली है. इस खबर के बाद बुधवार, 22 जनवरी को एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. एकम्स की तरफ से कहा गया कि हमने अधिकरियों के साथ पूरा सहयोग किया है और सभी जरूरी स्पष्टीकरण प्रदान किए हैं.
कंपनी ने निवेशकों को कॉर्पोरेट गवर्नेंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया और आश्वासन दिया कि व्यवसाय का ऑपरेशन काफी हद तक अप्रभावित रहेगा और सिर्फ मामूली परेशानी देखने को मिलेगी.
शेयरों में गिरावट
एकम्स ने सभी कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया और आवश्यकतानुसार समय पर अपडेट प्रदान करने की बात कही है. इन आश्वासनों के बावजूद, इस खबर ने निवेशकों की चिंता को बढ़ा दी है, जिससे ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में गिरावट आई है. एकम्स के शेयर आज के कारोबार में 7 फीसदी से अधिक टूटकर 578.00 रुपये पर आ गए.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरी तिमाही के नतीजों पर अपने आखिरी अपडेट में एकम्स ने वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली थी. इसमें कुल आय 51.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1,033.09 करोड़ रुपये रह गई. ऑपरेशनल प्रॉपिट में भी 53.33 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली, जो कुल 90.02 करोड़ रुपये रहा.
पॉजिटिव बात यह रही कि चुनौतियों के बावजूद बेहतर परिचालन एफिशिएंसी को दर्शाते हुए, एकम्स ने 8.71 प्रतिशत का ऑपरेशनल मार्जिन हासिल किया, जो 171.36 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
कंपनी क्या करती है?
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2004 में हुई थी. यह भारत में एक लीडिंग कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है. कंपनी को टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन सहित दवा उत्पादों की एक विस्तृत रेंज के उत्पादन में महारत हासिल है.