इस स्टॉक को खरीदने की लूट, 6 घंटे में 18 फीसदी चढ़ा शेयर, मुकेश अंबानी से नाता!

मार्च तिमाही में इस कंपनी का घाटा कम हुआ है. जिसके बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. इस कंपनी में मुकेश अंबानी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है.

आलोक इंडस्ट्री के स्टॉक्स में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Alok Industries Share Price: 22 अप्रैल को Alok Industries के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे आने के अगले दिन, स्टॉक में 18.4 फीसदी तक की छलांग लगी. इस तेजी के पीछे कंपनी के घाटे में आई बड़ी गिरावट और रेवेन्यू में सुधार को माना जा रहा है. अभी शेयर अपने एक साल के हाई से 35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी का सीधा नाता मुकेश अंबानी से है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Alok Industries के शेयरों का चाल

शेयर ने 17.36 रुपये पर ओपनिंग की, जबकि पिछला क्लोजिंग भाव 16.47 रुपये था. कारोबार के दौरान स्टॉक 19.80 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. बीते एक हफ्ते में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि बीते एक साल में शेयर 29 फीसदी से टूट चुका है. एक साल के रेंज में शेयर ने 14 रुपये का लो और 30 रुपये का हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- Ashish Kacholia ने इस शेयर में लगाया पैसा, रेलवे ‘कवच’ से जुड़ी है कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत!

सोर्स-TradingView

Q4FY25 के नतीजों में क्या खास?

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी है?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.