भारतीय अरबपतियों को बड़ा झटका, एक दिन में डूब गए 88 हजार करोड़ रुपये; अंबानी-अडानी को भारी नुकसान
शनिवार से कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को शेयर मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आज जब मार्केट खुला, तो वैसा ही नजारा देखने को मिला. सोमवार को मार्केट में बड़ी गिरावट आई और बाजार से करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए. मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने मार्केट में तहलका मचा दिया है.

Share Market Crash: सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में ऐसा भूचाल आया कि करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के कई देशों पर Discounted Reciprocal Tariff का ऐलान किया था. इस Tariff के चलते भारतीय शेयर बाजार पर गंभीर असर पड़ा है. ग्लोबल ट्रेड में बढ़ते तनाव और संभावित मंदी ने बाजार को झकझोर दिया है. इस गिरावट की मार भारत के दिग्गज उद्योगपतियों पर भी पड़ी है. मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक की कंपनियों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अगर इन दोनों के साथ सावित्री जिंदल और शिव नाडार की संपत्ति को जोड़ें, तो इन चारों को मिलाकर कुल 10.3 बिलियन डॉलर (करीब 88 हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.
अंबानी को सबसे बड़ा झटका
इस गिरावट की सबसे बड़ी मार Reliance Industries के मालिक मुकेश अंबानी पर पड़ी है. भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी की संपत्ति में 3.6 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. अब उनका नेटवर्थ घटकर 87.7 बिलियन डॉलर रह गया है.
गौतम अडानी को 3 बिलियन डॉलर का नुकसान
शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट का असर Adani Group पर भी पड़ा है. गौतम अडानी की कुल संपत्ति में 3 बिलियन डॉलर की कमी आई है और अब उनका नेटवर्थ घटकर 57.3 बिलियन डॉलर हो गया है.
यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से भारतीय बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, निवेशक करने लगे त्राहिमाम!
सावित्री जिंदल और शिव नाडार की संपत्ति भी घटी
देश की तीसरी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल और उनके परिवार की संपत्ति में 2.2 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उनका नेटवर्थ घटकर 33.9 बिलियन डॉलर रह गया है. वहीं, टेक दिग्गज शिव नाडार की संपत्ति में 1.5 बिलियन डॉलर की कमी आई है और अब उनका नेटवर्थ 30.9 बिलियन डॉलर है.
शेयर मार्केट में भारी गिरावट
सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली रही है. दोपहर 2 बजे तक Sensex में 3.93 फीसदी की गिरावट रही और यह 2,949 अंक टूटकर 72,496.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, Nifty भी 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 21,989.45 पर पहुंच गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार की वोलैटिलिटी का असर, डीमैट खातों की ग्रोथ पर लगा ब्रेक, 23 महीने के निचले स्तर पर वृद्धि

अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू YoY 19 फीसदी बढ़ा, 3 साल में शेयर 694 फीसदी उछले
