अडानी के खाते में जुड़ी एक और सीमेंट कंपनी, Orient Cement में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

Ambuja Cements ने Orient Cement में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी 8,100 रुपये करोड़ में खरीद ली है, जिससे अडानी ग्रुप की सीमेंट बिजनेस में पकड़ और मजबूत हुई है. यह डील दक्षिण और पश्चिम भारत में कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगी और बाजार हिस्सेदारी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी.

Ambuja Cements ने Orient Cement में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी 8,100 रुपये करोड़ में खरीद ली है, Image Credit:

Ambuja buys Orient Cement: अडानी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cements ने Orient Cement में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी 8,100 करोड़ रुपये में खरीद ली है. यह हिस्सेदारी कंपनी ने ओरिएंट सीमेंट के प्रमोटर ग्रुप से खरीदी है. Ambuja Cements ने बताया कि वह शेयरधारकों के लिए 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 395 रुपये प्रति शेयर की दर से ओपन ऑफर लाएगी. कंपनी ने बताया कि यह सौदा 3 से 4 महीनों में पूरा हो जाएगी.

पब्लिक शेयरहोल्डर्स से भी खरीद

कंपनी ने पहले चरण में 7.76 करोड़ इक्विटी शेयर (38%) प्रमोटर ग्रुप से 395.40 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने का समझौता किया है, जिसकी कुल कीमत 3,185 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही, अंबुजा सीमेंट ने 1.82 करोड़ शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स से भी खरीदे हैं. ओरिएंट सीमेंट का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 343.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- बाजार में रैली जारी, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा चढ़ा, IT शेयरों में तूफानी तेजी

अडानी ग्रुप की विस्तार योजना

Ambuja Cements का कहना है कि यह अधिग्रहण कंपनी की दक्षिण और पश्चिम भारत में पकड़ को मजबूत करेगा और देशव्यापी मार्केट शेयर में 2 फीसदी की वृद्धि करेगा. इस अधिग्रहण के साथ, Adani Cement की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 97.4 MTPA हो जाएगी. कंपनी का लक्ष्य अगले मार्च तक इसे 100 MTPA पहुंचाने का है. ओरिएंट सीमेंट की चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में हाई क्वालिटी की चूना पत्थर की खद्दान है, जिससे उत्तर भारत में अतिरिक्त 6 MTPA प्रोडक्शन कैपिसीटी जोड़ी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- शानदार रैली के बाद बंद हुआ अमेरिकी बाजार, Bharti Airtel, Ambuja Cements समेत फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स

कैसा है कंपनी की प्रदर्शन

ओरिएंट सीमेंट का FY24 में टर्नओवर 3,185 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,938 करोड़ रुपये था. FY22 में यह 2,725 करोड़ रुपये था.