अमेरिकी बाजार में मचा हड़कंप, Biocon, Tata Motors, ITC, TVS Motor Company समेत इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें
7 अप्रैल के कारोबारी दिन कई चुनिंदा शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में ये हलचल खबरों के बदौलत देखने को मिल सकता है. इस लिस्ट में Biocon, Force Motors, Tata Motors, ITC, TVS Motor Company जैसी कंपनियां शामिल हैं. आइए इनको एक-एक जानते हैं.

Stocks to Watch: अप्रैल सीरीज के दूसरे कारोबारी सप्ताह की शुरुआत आज से शुरु हो रही है. इस हफ्ते बाजार की चाल क्या होगी इस पर सबकी नजर होने वाली है. इसका एक कारण ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल है. ट्रंप के टैरिफ के बाद एशियाई बाजार सहित अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसका असर कहीं न कहीं भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है. आज के कारोबार में बाजार पर निगाहें तो रहेंगी ही साथ ही कुछ शेयरों पर भी. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.
AstraZeneca Pharma India
इस दवा कंपनी को एक खास कैंसर की दवा Osimertinib (TAGRISSO) को भारत में बेचने की अनुमति मिल गई है. यह दवा फेफड़ों के कैंसर (NSCLC) के इलाज में इस्तेमाल होती है.
Godrej Properties
कंपनी ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक नई प्रॉपर्टी डेवेलप करने का एग्रीमेंट किया है. इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी को लगभग 1,350 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.
Tata Motors
कंपनी ने बताया है कि अमेरिका में अप्रैल महीने के लिए गाड़ियों की डिलीवरी रोक दी जाएगी, क्योंकि अमेरिका में टैरिफ लगाए गए हैं.
Mazagon Dock Shipbuilders
सरकार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है और ओवर-सब्सक्रिप्शन के तहत 47.69 लाख अतिरिक्त शेयर मार्केट में ऑफर किए जाएंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स 7 अप्रैल को इस ऑफर में हिस्सा ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Power Grid जारी करेगी 6,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!
ITC
आईटीसी ने Ample Foods नाम की कंपनी में 131 करोड़ रुपये का निवेश कर 43.75 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है. जिससे कंपनी फूड सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगा.
Puravankara
इसकी सब्सिडियरी कंपनी को Ranka Properties से 118.63 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.
Tata Steel
टाटा स्टील को इनकम टैक्स विभाग ने पुराने साल (2018-19) के टैक्स को दोबारा जांचने का नोटिस दिया है. जिसमें 25,185 करोड़ रुपये की टैक्सेबल इनकम जोड़ी गई है. टाटा स्टील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है.
Yes Bank
बैंक के दो बड़े अधिकारी धवन शाह और अक्षय सप्रू ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे बैंक के टॉप लेवल पर बदलाव हो सकते हैं.
Federal Bank
Federal Bank की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शालिनी वैरियर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 15 से 31 मई के बीच कार्यमुक्त किया जाएगा.
Bajel Projects
नीतेश भंडारी को कंपनी का नया CFO और जॉइंट प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. यह जिम्मेदारी वह 1 मई से संभालेंगे.
TVS Motor Company
कंपनी ने साउथ ईस्ट एशिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बिज़नेस बढ़ाने के लिए ION Mobility के संसाधनों को अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है.
Biocon
कंपनी ने 600 करोड़ रुपये तक के कमर्शियल पेपर जारी करने की मंजूरी दी है. जिससे वह पैसे जुटा सके.
Force Motors
मार्च 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 0.87 फीसदी बढ़कर 3,700 यूनिट्स हो गई है. घरेलू बिक्री में 11 फीसदी की बढ़त हुई है लेकिन एक्सपोर्ट्स में भारी गिरावट (77.62 फीसदी) आई है.
Larsen & Toubro (L&T)
कंपनी की ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी ने एक नई कंपनी बनाई है—L&T Green Energy Kandla (LTGEK)—जो ग्रीन हाइड्रोजन और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम करेगी.
अमेरिकी बाजारों में हड़कंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर की गई जवाबी कार्रवाई ने अमेरिका के शेयर बाजारों में हड़कंप मचा दिया है. पिछले दो दिनों में अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई है.
- इस दौरान Dow Jones इंडेक्स 2,000 से ज्यादा अंक गिरा.
- S&P 500 में दो दिनों में 10 फीसदी की गिरावट, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी है.
इस दो दिन की गिरावट से बाजार की कुल वैल्यू में 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अब Dow Jones 52 वीक लो से सिर्फ 700 अंक दूर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Stock Market Holiday: 10 अप्रैल को NSE, BSE पर नहीं होगा कारोबार, बैंक भी रहेंगे बंद

Trade War के बीच भी ‘हराभरा’ रहेगा पोर्टफोलियो, जानें क्या बिगाड़ और सुधार सकता है ट्रंप का टैरिफ?

Closing Bell: सेंसेक्स 380 अंक, निफ्टी 137 अंक गिरावट के साथ बंद, 3.37 लाख करोड़ डूबे
