लाल सैलाब के बीच इस स्टॉक में आया 14% का उछाल, सेंसेक्स 836, निफ्टी 284 अंक गिरकर बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को फिर से मंदड़ियों के कब्जे में दिखा. हालांकि, बाजार में आए लाल सैलाब के बीच कुछ स्टॉक ऐसे रहे, जिनमें आज 4 से 14% का उछाल आया. वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 836.34 अंक और निफ्टी 284.70 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार में भारी गिरावट Image Credit: Yuichiro Chino/Moment/Getty Images

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल रंग के सैलाब में घिरा दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1.04% की गिरावट के साथ 80 हजार के अहम स्तर को छोड़ 79,541.79 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 1.16% की गिरावट के साथ 24,199.35 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 80,563.42 अंक पर खुला, 80,563.42 ही आज का हाई रहा, जबकि 79,419.34 अंक लो रहा. दूसरी तरफ निफ्टी 24,489.60 अंक पर खुला, 24,503.35 हाई और 24,179.05 लो रहा.

सेंसेक्स हुआ बेहाल

गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ एक स्टॉक एसबीआई में तेजी दिखी. शेष 29 स्टॉक 0.10% से लेकर 2.36% तक गिरे. टाटा मोटर्स 2.36% के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. कोई भी सेक्टर ऐसा नहीं रहा, जिसमें गिरावट नहीं आई. इसी तरह निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल 6.34% के साथ इंडेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि हरे निशान में बंद होने वालो में एसबीआई, एचडीएफसी लाइफ और टीसीएस शामिल रहे.

इस स्टॉक ने मारी 14% की छलांग

ITI Share Price आज 14% उछाल के साथ 266.49 रुपये रहा. इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्रीज (आईटीआई) भारत सरकार की एक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी है. यह भारत की पहली सार्वजनिक इंजीनियर इकाई है. इसकी स्थापना 1948 में हुई थी. कंपनी का शेयर 235.50 रुपये पर खुला, 276.70 रुपये इसका हाई रहा, जबकि 235.50 रुपये लो रहा.

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

गुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल में देखी गई. निफ्टी मेटल में आज 2.77% की गिरावट आई है. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, रियल्टी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक51,901.15-0.852,258.9552,377.2551,752.25
निफ्टी ऑटो23,818.15-1.3224,236.9524,243.8023,696.05
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,961.45-0.9124,134.0024,194.6023,871.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,975.30-0.9826,209.1526,260.6525,875.55
निफ्टी एफएमसीजी58,195.80-0.9558,816.3058,917.3558,059.95
निफ्टी आईटी41,720.55-0.7642,151.5042,369.6541,348.75
निफ्टी मीडिया1,999.95-0.342,012.652,028.201,999.70
निफ्टी मेटल9,388.85-2.779,646.259,657.759,355.90
निफ्टी फार्मा22,522.60-1.7423,028.5023,032.5522,478.20
निफ्टी पीएसयू बैंक6,977.30-0.077,001.107,038.806,939.75
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,270.35-0.9325,482.7525,528.9025,207.15
निफ्टी रियल्टी995.95-1.491,013.901,025.50994.95
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,439.80-0.9114,709.9014,720.0514,404.20
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,768.90-0.8640,296.4040,315.3539,578.80
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,447.05-0.7311,549.6511,583.3011,439.90
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर42,864.70-1.5243,684.7543,902.7042,843.65