अनिल अंबानी ने चुकाया कर्ज, शेयरों में लगा अपर सर्किट, क्या मामला अब सेट समझें?

Anil Ambani की Reliance Power के शेयर में बुधवार को अपर सर्किट लगा. इसी दौरान यह खबर भी सामने आई कि Reliance Power की सहायक कंपनी Rosa Power के 485 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया गया है. अब यह एक डेट फ्री कंपनी बन गई है. जानते हैं कि इस कदम का क्या असर होगा.

रिलायंस पावर के स्‍टॉक में दिखेगा एक्शन Image Credit: PTI/freepik

Anil Ambani के नेतृत्व वाली Reliance Power की सहायक कंपनी Rosa Power अब कर्ज मुक्त हो गई है. बुधवार को इस कंपनी के 485 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया गया. इस कदम से रोजा पावर की बैलेंस शीट मजबूत करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही Reliance Power क्लीन, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बन रहे अवसरों का लाभ उठा पाएगी. खासतौर पर हाल ही में जारी 1,525 करोड़ रुपये के इक्विटी लिंक्ड वारंट्स प्रेफरेंशियल इश्यू से Reliance Power को इन अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

रोजा पावर पर सिंगापुर की कंपनी varde partners का कुल 1,318 करोड़ रुपये का कर्ज था. इस कर्ज को तय समय से पहले ही चुका दिया गया है. हाल में ही किए गए 485 करोड़ के भुगतान से पहले 833 करोड़ रुपये का भुगतान जा चुका है. कंपनी ने यह रकम अपने कारोबार के विस्तार के लिए ली थी और भुगतान के लिए तय समय से पहले कर्ज को चुका कर बैलेंसशीट को मजबूत किया है.

क्या करती है रोजा पावर

रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रोजा गांव में 1,200 मेगावाट के एक बिजली उत्पादन प्लांट का संचालन करती है. यह एक कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट है. Reliance Power ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस कदम से रोजा पावर की बैलेंस शीट मजबूत होगी. इसके अलावा हाल ही में जारी 1,525 करोड़ रुपये के इक्विटी लिंक्ड वारंट्स प्रेफरेंशियल इश्यू से Reliance Power को तेजी से बढ़ते स्वच्छ, ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

कितना दौड़ा रिलायंस पावर

Reliance Share Price की बात की जाए, तो बुधवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आया. दोपहर बाद करीब 1:10 बजे जैसे ही रोजा पावर के बारे में खबर सामने आई, रिलायंस पावर में अपर सर्किट लग गया. इसके बाद शेयर अपर सर्किट में ही 43.59 रुपये पर बंद हुआ. जबकि, दिन की शुरुआत में यह 41.80 रुपये पर खुला था. रिलायंस पावर के शेयर इस साल 1 जनवरी से 6 नवंबर तक 82% का रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी इस दौरान बढ़कर 17,461 करोड़ रुपये हो गया है.