इस स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक में दिखी तेजी, 1 महीने में दिया 54 फीसदी का रिटर्न
स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी दिवस से अच्छा रिटर्न दिख रहा है. एक सप्ताह में कंपनी ने अपने निवेशकों को 19 फीसदी के करीब का रिटर्न दिया है. जानें आखिर क्यों आ रही तेजी.
Apllo Micro Systems share surges: स्मॉल कैप के डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयर 157 रुपये के 52 वीक हाई के स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले कारोबारी दिवस यानी सोमवार, 20 जनवरी को कंपनी के शेयर 13.56 फीसदी के रिटर्न के साथ 150 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे. वहीं BSE पर इंट्रा डे में इस स्टॉक ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया था जिसके बाद शेयर 155 रुपये पर पहुंच गए.
क्यों आई शेयर में तेजी?
डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को दिसंबर में 21.42 करोड़ रुपये का ऑर्डर भेल यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से मिला था. इसके अलावा कंपनी को DRDO से भी 6.14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इसके अलावा कंपनी ने 22 नवंबर को बताया था कि उन्हें अडानी ग्रुप और रक्षा अनुसंधान की ओर से भी 4.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही में कंपनी ने 130.96 करोड़ रुपये का फ्रेश ऑर्डर भी सिक्योर किया है. भविष्य को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार, 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे BSE पर कंपनी के शेयर में 2.58 फीसदी की गिरावट देखी गई जिसके बाद वह 147 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि पिछले 1 सप्ताह के रिटर्न को देखें तो कंपनी ने लगातार बढ़िया रिटर्न दिया है. 1 सप्ताह में कंपनी ने अपने निवेशकों को 19.31 फीसदी का मुनाफा दिया है. यानी निवेशकों को 23.95 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. वहीं 1 महीने में कंपनी ने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 साल की अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल
रिटर्न रेंज को 5 साल तक बढ़ाकर देखें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,769.59 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. यानी प्रति शेयर कंपनी के निवेशकों को 139 रुपये का फायदा हुआ है. 27 जनवरी, 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.92 रुपये थी वहीं आज इसका भाव बढ़कर करीब 147 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- ऐसा कौन सा काम कर रही Zomato, जिससे घट गया मुनाफा… शेयरों में भारी गिरावट, आगे कैसी रहेगी चाल?
क्या करती है कंपनी?
Apollo Micro Systems हैदराबाद में स्थित एक कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंजीनियरिंग डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिमांड के बिजनेस में लगी हुई है. कंपनी रक्षा क्षेत्र में भी सप्लाई करती है. रक्षा क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए कंपनी अभी भी आगे की राह को लेकर आशावादी बनी हुई है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.