भारत में US Polo और Calvin Klein चलाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, 2026 तक मिलेगा तगड़ा मुनाफा

अपैरल सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने परिचालन मॉडल को अधिक लचीला और बेहतरीन बनाने के लिए कई सुधार किए हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्टे्स ने इस कंपनी पर भरोसा जताया है और निवेशकों को इसके शेयरों में निवशे की सलाह दी है.

अरविंद फैशंस के शेयर में जबरदस्त उछाल! Image Credit: Money9 Live

भारत का फैशन बाजार तेजी से बदल रहा है, जहां इंटरनेशनल ब्रांड्स और घरेलू कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. इसी बाजार का एक बड़ा हिस्सा अरविंद फैशंस लिमिटेड के पास है, जो देश में US Polo Assn, Tommy Hilfiger, Calvin Klein, और Arrow जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का संचालन करती है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 20% का रिटर्न देकर निवेशकों को आकर्षित किया है.

मंगलवार यानी 7 जनवरी को अरविंद फैशंस का शेयर करीब 5% की बढ़त के साथ 527.95 रुपये पर बंद हुआ, जिसने बाजार में इसकी मजबूती का संकेत दिया. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म Equirus Securities ने इसके शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है. फर्म ने कंपनी की प्रीमियमाइजेशन रणनीति, ब्रांड पोर्टफोलियो के मजबूती की गणना और वित्तीय प्रदर्शन में सुधार का संकेत देते हुए इसपर भरोसा जताया है.

क्या है टारगेट प्राइस?

Equirus Securities ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, AFL का राजस्व FY24 से FY27 तक 10.2 फीसदी CAGR की दर से बढ़ने की संभावना है.रिपोर्ट में कंपनी का टारगेट प्राइस मार्च 2026 तक 753 रुपये बताया गया है. यह आंकड़ा वर्तमान मूल्य के मुकाबले यह 42 फीसदी की बढ़त का संकेत देता है.

कंपनी के बेहतर मार्जिन और मुनाफे की संभावनाएं इसे ब्रोकरेज फर्म के लिए आकर्षक विकल्प बना रही है. FY24 में कंपनी ने अपने सकल मार्जिन में 370 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त हासिल की है, जो अब 52.2 फीसदी तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ पावर सेक्‍टर का ये शेयर, फिर मार्केट एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद

फर्म के मुताबिक, AFL के परिचालन मार्जिन में आने वाले वर्षों में 178 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी की प्रीमियमाइजेशन रणनीति, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और परिचालन लागत में कमी से मुनाफा बढ़ेगा. साथ ही, वित्तीय वर्ष 2027 तक RoE और RoCE क्रमशः 18.5% और 19.9% तक पहुंचने की संभावना है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.