2025 में इन 5 फॉर्मा स्टॉक्स पर रखें नजर, ब्रोकरेज फर्म बोली इनसे तय होगी इंडस्ट्री की ग्रोथ, जानें क्यों हैं मजबूत

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड के अनुसार ( ऐज पर क्रिसिल रिपोर्ट), भारतीय फार्मा उद्योग FY26 में 9-11 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सकता है. साथ ही बताया कि कुछ शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आइए इन्हें जानते हैं.

Indian pharma industry. Image Credit: AI

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड के अनुसार, क्रिसिल रिपोर्ट के आधार पर, भारतीय फार्मा इडस्ट्री FY26 में 9-11 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सकता है. इस वृद्धि को घरेलू बाजार में दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी, नए उत्पाद लॉन्च और निर्यात मांग में वृद्धि से सपोर्ट मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट की कुछ जरूरी बातों के साथ-साथ टॉप पिक को जानते हैं.

फार्मा उद्योग को मिल रहा सरकार का सहयोग

सरकार ने फार्मा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की है. जिसकी वजह से 18-20 फीसदी तक आयातित दवाओं को देश में ही बनाया जा सकेगा. इसके अलावा, अस्पताल क्षेत्र में बेड की संख्या बढ़ने, अधिक बुकिंग (ऑक्यूपेंसी) और बेहतर रियलाइजेशन से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार देखने को मिल सकता है.

मोतीलाल ओसवाल द्वारा सुझाए गए टॉप स्टॉक्स

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में विकास की संभावना को देखते हुए पांच प्रमुख स्टॉक्स बताए हैं. जिसमें निवेश फायदेमंद हो सकता है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

STOCKSCMP (23rd December 2024)% Weightage
Mankind₹2,99820%
Max Healthcare₹1,14120%
Lupin₹2,16020%
IPCA Labs₹1,58520%
Piramal Pharma₹25520%

इन स्टॉक्स की खासियत—

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने इस उद्योग की विकास क्षमता को ध्यान में रखते हुए फार्मा के इन 5 शेयरों के बारे में खासियत बतायी जिसके दम पर इनमें बढ़त देखने को मिल सकती है.

मैनकाइंड (Mankind)

अपनी खास दवाओं और क्रॉनिक बीमारियों के इलाज में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मैनकाइंड इंडस्ट्री से बेहतर बढ़त कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, ये कंपनी कर सकती है पैसा डबल!

मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)

नए अस्पताल और बेड्स खोलने से इसकी कमाई और मुनाफा तेजी से बढ़ेगा.

लुपिन (Lupin)

अमेरिका और अन्य देशों में नई दवाओं के लॉन्च और भारत में मजबूत प्रदर्शन के चलते इसकी आय में सुधार हो रहा है.

आईपीसीए लैब्स (IPCA Labs)

अमेरिकी बाजार में पुराने उत्पादों की वापसी और नई पेशकशों से इसकी कमाई में तेजी आएगी.

पिरामल फार्मा (Piramal Pharma)

दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग और नई दवाओं के चलते इसकी कमाई FY26 तक ₹7 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.