Ashish Kacholia ने इस शेयर में लगाया पैसा, रेलवे ‘कवच’ से जुड़ी है कंपनी, ऑर्डर बुक मजबूत!
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें जानें-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने निवेश किया है. ये स्टॉक कुछ महीने पहले ही आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक दी थी. अभी ये शेयर अपने हाई से 29 फीसदी फिसल चुका है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Ashish Kacholia Stocks: शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स को पहले से पहचान लेना जो आगे चलकर जबरदस्त रिटर्न देंगे, आसान नहीं होता. हालांकि जब बाजार में कोई बड़ा निवेशक या फिर कोई चर्चित नाम जब किसी शेयर में निवेश करता है तो इस स्टॉक पर आम लोगों की निगाहों पर आ जाता है. ऐसे में आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसमें जानें-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में नई हिस्सेदारी ली है, जो रेलवे से जुड़ी एक अहम टेक्नोलॉजी ‘कवच’ पर काम करती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
कौन-सी कंपनी में लगाया पैसा?
आशीष कचोलिया ने जिस स्टॉक में पैसा लगाया है उसका नाम Quadrant Future Tek है. मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, उन्होंने Suryavanshi Commotrade Pvt. Ltd. के जरिए कंपनी में 1.91 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. दिसंबर 2024 तक उनके पास इस कंपनी में कोई भी हिस्सा नहीं था, क्योंकि कंपनी ने जनवरी 2025 में ही अपना आईपीओ लाकर शेयर बाजार में एंट्री की थी.
ग्लोबल लेवल पर विस्तार करने की तैयारी
Quadrant ने RailTel के साथ एक MoU साइन किया है, जिसका मकसद है रेलवे की ‘कवच’ प्रणाली को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में ले जाना. यह एक बड़ी रणनीतिक पहल है.
अन्य सेक्टर्स में भी विस्तार
रेलवे के अलावा कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफेंस सेक्टर के लिए स्पेशल केबल्स का प्रोडक्शन भी बढ़ा रही है. ये सभी सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे कंपनी को आगे फायदा मिल सकता है.
मजबूत ऑर्डर बुक
Quadrant उन चुनिंदा पांच कंपनियों में से एक है, जिसे भारतीय रेलवे के लिए ‘कवच’ ट्रेन टक्कर रोकने की प्रणाली बनाने के साथ-साथ लागू करने की अनुमति मिली है. साथ ही सरकार ने कवच सिस्टम के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं, जिनमें से Quadrant को 900 करोड़ रुपये के ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं.
Quadrant Future Tek का प्रदर्शन
- 22 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसका भाव 521.60 रुपये था.
- शेयर अपने हाई से 29 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
- पिछले 1 महीने में शेयर 1.4 फीसदी ऊपर गया है.
- इसका 52-वीक हाई 743.45 रुपये और निचला स्तर 367 रुपये रहा है.
इसे भी पढ़ें- शानदार रैली के बाद बंद हुआ अमेरिकी बाजार, Bharti Airtel, Ambuja Cements समेत फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.