बाजार में गिरावट के बीच सस्ते में मिल रहे ये 4 दमदार स्टॉक्स, Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो की है पसंद

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स 66% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ये कंपनियां हाल ही में 52-वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रही हैं, जिससे निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बन सकता है. क्या यह खरीदने का सही समय है?

Ashish Kacholia के पसंदीदा स्टॉक्स Image Credit: Money9 Live

Ashish Kacholia Top Stocks at Discout: शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से भारी दबाव में है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इसी वजह से Sensex गुरुवार को 200.85 अंकों की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 इंडेक्स 73.3 अंक (0.33%) गिरकर 22,397.2 पर बंद हुआ. हालांकि, बाजार में इस अस्थिरता के बीच दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स आकर्षक छूट पर ट्रेड कर रहे हैं. कचोलिया ‘बिग वेल’ भी कहा जाता है ये शेयर अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर से 66 फीसदी तक की गिरावट पर मिल रहे हैं, जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.

Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में शामिल ये 4 स्टॉक्स भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध

1. Zaggle Prepaid Ocean Services Limited

मार्केट कैप₹4,372.4 करोड़
शेयर प्राइस (गुरुवार)₹333.5 (2% बढ़त)
52-वीक हाई (17 दिसंबर 2024)₹597
वर्तमान डिस्काउंटकरीब 45%
Q3 FY25 राजस्व वृद्धि68.5% (₹337 करोड़)
Q3 FY25 नेट प्रॉफिट वृद्धि33.3% (₹20 करोड़)
Ashish Kacholia की हिस्सेदारी2.16%

Zaggle Prepaid एक FinTech कंपनी है, जो SMEs, स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स के लिए बिजनेस खर्चों को ऑटोमेट करने वाले समाधान देती है.

2. Balu Forge Industries Limited

मार्केट कैप₹4,953.3 करोड़
शेयर प्राइस (गुरुवार)₹462.8 (3% बढ़त)
52-वीक हाई (24 सितंबर 2024)₹890
वर्तमान डिस्काउंटकरीब 49%
Q3 FY25 राजस्व वृद्धि74% (₹256 करोड़)
Q3 FY25 नेट प्रॉफिट वृद्धि136% (₹59 करोड़)
Ashish Kacholia की हिस्सेदारी1.73%

Balu Forge इंडस्ट्रीज क्रैंकशाफ्ट और अन्य फोर्जिंग कंपोनेंट्स का निर्माण करती है और इसे ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग सेक्टर में मजबूत पकड़ वाली कंपनी माना जाता है.

3. Jyoti Structures Limited

मार्केट कैप₹1,928.7 करोड़
शेयर प्राइस (गुरुवार)₹16.42 (1.5% बढ़त)
52-वीक हाई (5 नवंबर 2024)₹37.06
वर्तमान डिस्काउंटकरीब 57%
Q3 FY25 राजस्व वृद्धि144.6% (₹137 करोड़)
Q3 FY25 नेट प्रॉफिट वृद्धि1000% (₹11 करोड़)
Ashish Kacholia की हिस्सेदारी2%

Jyoti Structures ट्रांसमिशन लाइन टावर्स और सब-स्टेशन स्ट्रक्चर्स का निर्माण करती है और यह ऊर्जा ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में एक अग्रणी कंपनी मानी जाती है.

4. Walchandnagar Industries Limited

मार्केट कैप₹826 करोड़
शेयर प्राइस (गुरुवार)₹155.4 (5% बढ़त)
52-वीक हाई (1 अगस्त 2024)₹438
वर्तमान डिस्काउंटकरीब 66%
Q3 FY25 राजस्व वृद्धि5.4% (₹59 करोड़)
Q3 FY25 नेट लॉस में गिरावट10.5% (₹17 करोड़ का नुकसान)
Ashish Kacholia की हिस्सेदारी2.6%

Walchandnagar Industries हाई-टेक इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करती है और डिफेंस, स्पेस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी खास मौजूदगी रखती है.

वर्तमान में बाजार में जारी अस्थिरता के कारण कई अच्छे शेयर अपने उच्चतम स्तर से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर लॉन्ग-टर्म निवेशक सही रिसर्च और एनालिसिस के साथ निवेश करें, तो ये स्टॉक्स बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं. Ashish Kacholia का पोर्टफोलियो हमेशा ग्रोथ ओरिएंटेड कंपनियों में निवेश पर केंद्रित रहता है. इसलिए, अगर बाजार में रिकवरी होती है, तो इन कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.