इस कंपनी को मिला रेलवे से 569 करोड़ का ऑर्डर, अब इसके स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें!
यह कंपनी भारत के प्रमुख हाईवे डेवलपर्स में से एक है. बीते 5 साल में इसने निवेशकों को 267 फीसदी की रिटर्न दिया है. हालांकि कुछ महीने से इसमें गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद ये शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Ashoka Buildcon Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बीते कारोबारी दिन इसमें 4.53 फीसदी की तेजी देखी गई थी. कंपनी को भारतीय रेलवे से करीब 569 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर EPC (Engineering, Procurement and Construction) मॉडल के तहत मिला है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी
बाजार खुलते ही Ashoka Buildcon का शेयर 196 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.09 फीसदी की बढ़त थी. दिन के दौरान यह शेयर 197 रुपये तक पहुंच गया. यानी कुल 5.63 फीसदी की तेजी देखी गई. करेंट में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 5,475 करोड़ रुपये है. जहां एक तरफ शेयर ने बीते एक साल में 16 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 267 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

क्या है यह नया रेलवे प्रोजेक्ट?
कंपनी ने जानकारी दी है कि वह Central Indian Railways द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L-1 Bidder) के रूप में उभरी है. इस प्रोजेक्ट का टोटल वैल्यू 568.86 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं.
- मिट्टी का काम (Earthwork)
- बड़े और छोटे पुलों का निर्माण
- पैदल रास्तों और अन्य सिविल वर्क का विकास
- पचरोड़ा से जामनेर तक करीब 53.30 किमी की दूरी में गैज कन्वर्जन कार्य
- इस प्रोजेक्ट को 30 महीनों में पूरा किया जाना है

फाइनेंशियल कंडीशन
Q3FY25 में रेवेन्यू 2,388 करोड़ रुपये रहा, जो Q3FY24 के 2,657 करोड़ रुपये से 10.12 फीसदी कम है. पिछली तिमाही से भी 4.05 फीसदी की गिरावट देखी गई लेकिन Net Profit में शानदार उछाल आया है. साल दर साल (YoY) 99 करोड़ से बढ़कर 662 रुपये करोड़ हो गया, यानी 569 फीसदी की बढ़त है.
कंपनी का कामकाज
Ashoka Buildcon Limited एक Fortune India 500 कंपनी है और भारत के प्रमुख हाईवे डेवलपर्स में से एक है.
यह कंपनी EPC (Engineering, Procurement, Construction), BOT (Build-Operate-Transfer), और HAM (Hybrid Annuity Model) मॉडल्स पर काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HDFC Bank का शेयर ऑल टाइम हाई पर, Q4 Result से पहले खरीदें या बेचें, क्या है Goldman Sachs की राय?

Avanti Feeds के शेयरों पर दांव क्यों लगा रहे इन्वेस्टर्स? मात्र 6 दिनों में 46 फीसदी की लगाई छलांग

5 साल में 2,700 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाया 60 करोड़ का फंड, फिर निवेशकों के रडार पर शेयर!
