‘BSE सेलेक्ट IPO’ इंडेक्स लॉन्च, क्या यह बनाएगा आपका पोर्टफोलियो दमदार?
एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक नई पहल की घोषणा की है जिससे निवेशकों को नई लिस्टिंग्स की परफॉर्मेंस को समझने और नए अवसर तलाशने में मदद मिलेगी....
BSE की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने नया इंडेक्स लॉन्च किया है. एशिया इंडेक्स ने अपने नए इंडेक्स को “BSE सेलेक्ट आईपीओ” नाम दिया है. यह इंडेक्स बीएसई पर हाल ही में लिस्ट कंपनियों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा.
एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अशुतोष सिंह ने लॉन्च के मौके पर कहा, “2024 नए लिस्टिंग के लिए शानदार साल रहा है. भारत ने इस साल कंपनियों के लिस्ट होने और जुटाई गई राशि के मामले में दुनिया के शीर्ष 3 बाजारों में अपनी जगह बनाई है. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.”
क्या है बीएसई सेलेक्ट आईपीओ?
बीएसई सेलेक्ट आईपीओ इंडेक्स उन कंपनियों के प्रदर्शन को मापेगा जो या तो आईपीओ के जरिए से या डिमर्जर प्रोसेस के बाद बीएसई पर लिस्ट हुई हैं
कंपनियों को शामिल करने के लिए तीन प्रमुख मानदंड होंगे जिसमें कंपनी का मार्केट कैप, लिक्विडिटी, कम से कम 3 महीने की लिस्टिंग हिस्ट्री शामिल होगी. इंडेक्स में हर एक स्टॉक का वेटेज अधिकतम 5% तक सीमित रहेगा.
इंडेक्स की प्रमुख विशेषताएं:
बेबीएसई सेलेक्ट आईपीओ इंडेक्स की बेस वैल्यू 1000 रखी गई है और इसकी पहली वैल्यू डेट 30 मई 2014 तय की गई है. इस इंडेक्स को हर तिमाही में पुनर्गठित और रीबैलेंस्ड किया जाएगा ताकि इसे बाजार के मौजूदा हालात के अनुरूप बनाए रखा जा सके.
यह भी पढ़ें: Smartphone PLI स्कीम हुई हिट, सरकार ने 5,800 करोड़ देकर 4 साल में कमाए 1.10 लाख करोड़
निवेशकों को क्या मिलेगा फायदा?
इस इंडेक्स का इस्तेमाल विभिन्न निवेश रणनीतियों के लिए किया जा सकता है, जैसे:
ईटीएफ और इंडेक्स फंड चलाने के लिए.
पोर्टफोलियो और म्यूचुअल फंड स्कीम की परफॉर्मेंस को बेंचमार्क करने के लिए.
भारतीय बाजार में नए अवसरों का आकलन करने के लिए.