आज नहीं दिखा ट्रंप टैरिफ का एशियाई बाजारों पर असर, निक्केई 5.5 फीसदी चढ़ा, भारत में दिख सकती है तेजी!

बीते कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट में भयंकर गिरावट देखी गई थी. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा था. जिससे निवेशकों में त्राहिमाम मच गया था. आज, 8 अप्रैल के कारोबारी दिन लगभग सभी एशियाई मार्केट में तेजी देखी जा रही है, जिससे निवेशकों में थोड़ी राहत है. आइए आपको ग्लोबल मार्केट का हाल बताते हैं.

Global Market Update. Image Credit: freepik

Global Market Update: सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया था. लेकिन मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. इस तेजी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.

जापान का निक्केई 225 5.5 फीसदी चढ़ा

जापान का Nikkei 225 मंगलवार को 5.5 फीसदी की तेज़ बढ़त के साथ उछलकर 32,819.08 के लेवल पर पहुंच गया. यह तेजी सोमवार की लगभग 8 फीसदी की गिरावट के बाद आई है. इतनी बड़ी गिरावट के बाद बाजार में यह तेजी निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव साइन मानी जा रही है.

गिफ्ट निफ्टी और हैंग सेंग में तूफानी तेजी

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी 8 बजकर 31 मिनट पर 352 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा हैंग सेंग सुबह के 8 बजकर 31 मिनट पर 378 अंक या 1.91 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

इंडोनेशिया में भारी गिरावट

इंडोनेशिया में भी मंगलवार को बाजार खुलते ही 9.2 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई, जिसके चलते ट्रेडिंग को 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा.

साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में भी तेजी

साउथ कोरिया का Kospi इंडेक्स 2.3 फीसदी बढ़ा, वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए थे. अमेरिकी बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं. S&P 500 और Nasdaq 100 के फ्यूचर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. जिससे उम्मीद है किया जा रहा कि अमेरिकी बाजार भी रिकवरी दिखा सकते हैं.

Dow Jones में भारी उतार-चढ़ाव

Dow Jones Industrial Average इंडेक्स 349 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि, दिन के शुरुआती कारोबार में यह 1,700 अंक से ज्यादा टूट गया था. बाद में निवेशकों की खरीदारी से इसमें रिकवरी आई और दिनभर में इंडेक्स ने 2,595 अंकों की रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव देखी गई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.