एशियाई बाजारों में रौनक, निक्केई 10 फीसदी उछला, हांगकांग और कोरिया के बाजारों में भी रैली
जिस तरह से हाल के दिनों में ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से तबाही देखी गई जिससे निवेशकों के काफी पैसे डूब गए, लेकिन ट्रंप के नए ऐलान के बाद ग्लोबल मार्केट झूमते दिखे. इस फैसले से ग्लोबल इंवेस्टर्स को बड़ी राहत मिली है. अब ये उम्मीद किया जा रहा है कि भारतीय बाजार में भी तेजी देखी लौट सकती है.

Global Market Rally: 10 अप्रैल के कारोबारी दिन एशियाई बाजार में जोरदार रौनक देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत देने के फैसले के बाद ऐसा हुआ. वॉल स्ट्रीट में रिकॉर्ड तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजारों ने भी शानदार रैली की. आइए जानते हैं कि किन बाजारों में कितनी तेजी है?
जापान और कोरियाई बाजार में जोरदार तेजी
टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 10 फीसदी तक उछल गया, जो इस साल की सबसे बड़ी तेजी है. ट्रेडिंग के दौरान निक्केई में 7.38 फीसदी और टॉपिक्स इंडेक्स में 7.12 फीसदी की मजबूती देखी गई. टॉपिक्स जापान की सभी प्राइम कंपनियों को ट्रैक करता है. इसके अलावा साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 5.4 फीसदी चढ़ा. साथ ही कोस्डैक में 4.61 फीसदी की बढ़त देखी गई.
गिफ्ट निफ्टी और हैंग सेंग में भी रैली
10 अप्रैल के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में तूफानी रैली देखी गई. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 727 अंकों की तेजी 23,223 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जिससे ये उम्मीद की जा रही है कि 11 अप्रैल को जैसे ही बाजार खुलेगा वैसे ही तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं हैंग सेंग में 379 अंकों की तेजी देखी गई.
अमेरिका में आई बड़ी तेजी
बुधवार को अमेरिका के शेयर बाजारों ने वर्षों की सबसे बड़ी छलांग लगाई. Dow Jones 2,962 अंक चढ़कर 40,608.45 पर बंद हुआ था, जो 7.87 फीसदी की उछाल है. वहीं, S&P 500 9.52 फीसदी की तेजी के साथ 5,456.90 पर पहुंचा, जो अक्टूबर 2008 की मंदी के बाद सबसे बड़ी बढ़त है. इसके अलावा Nasdaq Composite 12.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,124.97 पर बंद हुआ था. यह जनवरी 2001 के डॉट-कॉम बबल के बाद की दूसरी सबसे बड़ी छलांग है. इसके अलावा स्मालकैप इंडेक्स Russell 2000 Index 8.66 फीसदी उछला जो मार्च 2020 के बाद की सबसे तेज रफ्तार रही थी.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी शेयर बाजार 5 साल के रिकॉर्ड हाई पर, ट्रंप के 90 दिन के टैरिफ राहत के बाद झूमा नैस्डेक
ट्रंप की नीति ने फूंकी बाजारों में जान
ट्रंप ने हाल ही में कहा कि चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए टैरिफ 90 दिनों के लिए 10 फीसदी पर रोक दी गई है. जबकि चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया गया है. इस फैसले से ग्लोबल इंवेस्टर्स को बड़ी राहत मिली है. जिस वजह से ग्लोबल मार्केट में रैली देखी गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Network की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट, टोकन अनलॉक के बीच 25 फीसदी फिसल सकता है भाव

अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज

FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां
