तिमाही नतीजों के बाद Asian Paints के शेयर फिसले, एक साल के निचले स्तर पर पहुंचे

तिमाही नतीजों के बाज आज Asian paints के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयरों में आज 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आइए आपको इस गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं. साथ ही इसके कुछ महत्वपूर्ण लेवल्स की भी बात करेंगे जिन पर नजर रख कर आप मोटा फायदा कमा सकते हैं.

आज Asian paints के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में भारा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच Asian Paints में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज इसके शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं. साथ ही इसके कुछ महत्वपूर्ण लेवल्स की भी बात करेंगे जिन पर नजर रख कर आप मोटा फायदा कमा सकते हैं.

क्यों टूटे Asian Paints के शेयर

दरअसल, कंपनी ने हाल में अपनी तिमाही नतीजे घोषित किए. जिसमें कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी गिरा हुआ है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 5 फीसदी की गिरावट रही है. कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1232.4 करोड़ रुपये से घटकर 694 करोड़ रुपये रहा है. जिसकी प्रतिक्रिया आज इसके शेयरों पर देखने को मिल रही है.

क्या चल रहा Asian Paints के शेयरों का भाव?

Asian Paints के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 2,533 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. आज इस काउंटर में 8 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है. बीते एक महीने में यह काउंटर 15 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. वहीं एक साल में 17 फीसदी लुढ़का है. एक साल के टाइमफ्रेम में इसमे कोई खासा मूव होते नजर नहीं आया है. इसने एक साल में 2,506 का लो बनाया वहीं 3,422.95 का हाई लगाया है.

Asian Paints के लिए टेक्निकल लेवल्स

अगर Asian Paints के शेयर के टेक्निकल देखें तो स्टॉक अपने 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA ) को ध्वस्त कर नीचे कारोबार कर रहा है. 12 सितंबर 2024 को शेयर ने 3,422.95 रुपये का हाई बनाया था. जिसके बाद से शेयर में गिरावट नजर आ रही है. शेयर का एक सपोर्ट जोन 2,500 से 2,255 के बीच का है. अगर शेयर यहां से बाउंस बैक करता है तो ठीक है नहीं तो शेयर अपने मजबूत सपोर्ट जोन 2,380 से 2,350 रुपये के बीच जाता दिख सकता है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 2 के आस-पास का है. इसका अर्थ है कि शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.