Asian Paints के शेयर गिरकर 52 वीक से लो लेवल पर, आखिर क्यों तीन महीने में 31 फीसदी टूटा स्टॉक?
Asian Paints Share Today: एशियन पेंट्स के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज फिर एशियन पेंटस् के शेयर टूटे हैं. ब्रोकरेज फर्म भी इस स्टॉक लेकर फिलहाल बुलिश नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि इसका कारोबार कमजोर हुआ है.
Asian Paints Share: शेयर मार्केट में तेजी के बीच गुरुवार, 26 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक से नीचले स्तर पर पहुंच गए. बीएसई पर एशियन पेंट्स का शेयर गिरकर 2,262.50 रुपये पर आ गया. आज के कारोबार में एशियन पेंट्स का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले तीन महीनों में एशियन पेंट्स के शेयर में 31 फीसदी की गिरावट आई है. 9 नवंबर को कंपनी ने दूसरी तिमाही की इनकम रिपोर्ट जारी किया था. इसके बाद से लगातार इसके शेयरों में गिरावट आई है. तिमाही रिपोर्ट के बाद एशियन पेंट्स के शेयर 18.29 फीसदी टूट चुके हैं.
टेक्नीकल चार्ट पर स्टॉक
जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दिया है और इसके प्राइस टारगेट को 2,800 रुपये से घटाकर 2,400 रुपये कर दिया है. टेक्नीकल चार्ट पर एशियन पेंट्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 21.6 पर है, जो संकेत देता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. एशियन पेंट्स का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहा है.
5 अप्रैल 2021 को शेयर ने 2,484 रुपये का इंट्रा डे लो छुआ था. उस सत्र के बाद से शेयर ने नवंबर 2024 तक 2,500 रुपये से ऊपर कारोबार किया था. लेकिन 12 नंवबर को आई गिरावट में ये फिसलकर 2500 के नीचे आ गया था.
कमजोर खपत, मार्जिन में गिरावट और बिड़ला ओपस जैसी दिग्गज कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते एशियन पेंट्स बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का असर भी एशियन पेंट्स पर पड़ा है.
डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.