ट्रंप के टैरिफ छूट से निक्केई से लेकर हैंगसेंग में जोरदार तेजी, चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर चढ़े
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में छूट देने के फैसले ने एशियाई बाजारों को बड़ी राहत दी है. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को इसका सबसे बड़ा फायदा हुआ है. जिसका असर इन देशों के स्टॉक एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि किन देशों के बाजार में कितनी तेजी है.

Asian Market Rally: सोमवार, 14 अप्रैल के कारोबार में एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने के फैसले से एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैरिफ नहीं लगाने के इस ऐलान ने निवेशकों ने बाजार की तरफ रुख किया. खासतौर पर चिप और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया.
जापान का बाजार सबसे आगे
- जापान के स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. Nikkei 225 इंडेक्स में 2.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 34,325.59 पर पहुंच गया.
- Topix इंडेक्स में भी 2 फीसदी की तेजी रही.
- चिप मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों जैसे Advantest Corp., Screen Holdings Co. और TDK Corp. के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त रही.
बाकी के एशियाई बाजारों का हाल
- दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.89 फीसदी और Kosdaq में 1.44 फीसदी की बढ़त हुई.
- हॉन्ग कॉन्ग का Hang Seng Index 449.19 अंक यानी 2.15 फीसदी चढ़कर 21,363.88 पर पहुंच गया.
- ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 0.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- वहीं, गिफ्ट निफ्टी में शानदार रैली देखने को मिली. गिफ्ट निफ्टी सुबह के 9 बजे के आस-पास 300 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- Capacite Infraprojects का ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से तिगुना, स्टॉक ने दिया 360 फीसदी का रिटर्न
भारत बाजार आज बंद
भारत में आज, 14 अप्रैल 2025, को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी है. इस दौरान BSE और NSE दोनों ही बंद हैं.
कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?
शुक्रवार को भारतीय बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 1310 अंकों की तेजी के साथ 75,157 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 429 अंकों की तेजी के साथ 22,829 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही थी. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09 फीसदी की तूफानी तेजी देखी गई थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बिहार की महिलाएं भी कर रही शेयर बाजार में निवेश, डीमैट अकाउंट की संख्या में आई तेजी

Gensol Engineering Stock Split पर सेबी ने लगाई रोक, प्रमोटर्स को शेयर बाजार से किया बैन

Closing Bell: बुल्स ने दिखाया दम! टैरिफ नुकसान से उबरा भारत का बाजार; मार्केट कैप 412 लाख करोड़ पार
