1281 रुपये का है शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने Buy रेटिंग के साथ दिया 1590 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने Kalpataru Projects International के शेयर को लेकर बाय रेट किया है. इसी के साथ फर्म ने कंपनी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी सेट किया है. जानें कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न और कारोबार.
Kalpataru Projects International: ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International Ltd) को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. कवरेज के साथ ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर को Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस भी सेट कर दिया है.
क्या है टारगेट प्राइस?
एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को लेकर बाय रेटिंग दिया है. चूंकि रिपोर्ट 2 जनवरी को जारी की गई थी, करेंट मार्केट प्राइस भी उसी हिसाब से लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, करेंट मार्केट प्राइस 1,276 रुपये थी.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक को लेकर 1,590 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इसके अनुसार, कंपनी के शेयर करेंट मार्केट प्राइस की तुलना में 25 फीसदी ऊपर जा सकते हैं. कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई 1,449 रुपये था वहीं इसने 631 रुपये का लो लेवल भी देखा है. 2 जनवरी तक, कंपनी का मार्केट कैप 21,692 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया था.
शेयर होल्डिंग पैटर्न
कंपनी के शेयरहोल्डिंग में लगातार बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 के तीन तिमाही में प्रमोटर, FIIs की होल्डिंग्स बढ़ी है.
शेयरहोल्डिंग | जून 24 | सितंबर 24 | दिसंबर 24 |
प्रमोटर | 35.2 फीसदी | 35.2 फीसदी | 33.5 फीसदी |
FIIs | 10.1 फीसदी | 10.7 फीसदी | 12.4 फीसदी |
म्यूचुअल फंड | 42.6 फीसदी | 41.9 फीसदी | 45.9 फिसदी |
बैंक | 0 | 0 | 0 |
अन्य | 12.1 फीसदी | 12.1 फीसदी | 8.2 फीसदी |
क्या है शेयरों का हाल?
3 जनवरी को शेयर मार्केट बंद होने तक कंपनी के शेयर 1,281.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक दिन में कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.45 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया यानी निवेशकों को प्रति शेयर 5.75 रुपये का फायदा हुआ. वहीं पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 83.39 फीसदी का मुनाफा दिया है.
क्या करती है कंपनी?
Kalpataru Projects International Ltd (KPIL) की शुरुआत 1981 में हुई थी. इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है जिसकी 74 देशों में मौजूद है. कंपनी ने खुद को अंतर्राष्ट्रीय EPC बाजार में प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थापित किया है. इसमें पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग और फैक्ट्री और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, शहरी राजमार्ग और हवाई अड्डों जैसे बिजनेस में 14 बिलियन डॉलर से अधिक की योजनाओं पर काम किया है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.