Azad Engineering: टूटते बाजार में ये शेयर बना रॉकेट, एक ऐलान और स्टॉक ने लगा दी जबरदस्त छलांग

सुबह 9:30 बजे शेयर 11 फीसदी बढ़कर 1,619 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इस साल अब तक 137 फीसदी की बढ़त को दिखा रहा. यह निफ्टी 50 की 11 फीसदी की बढ़त से कहीं अधिक है.

आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

सोमवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने जोरदार छलांग लगाई. मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ 700 करोड़ रुपये के लॉन्गटर्म कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के बाद आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई. सुबह 9:30 बजे शेयर 11 फीसदी बढ़कर 1,619 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इस साल अब तक 137 फीसदी की बढ़त को दिखा रहा. यह निफ्टी 50 की 11 फीसदी की बढ़त से कहीं अधिक है. हालांकि, आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में हाल ही में जुलाई से अक्टूबर तक गिरावट का भी सामना करना पड़ा है.

कंपनी ने साइन की डील

आजाद इंजीनियरिंग ने मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ डील फाइनल की है. कंपनी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के मौजूदा चरण का वैल्यू 82.89 मिलियन अमेरिकी डॉलर (700 करोड़ रुपये) है. मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जापान के साथ हमारे स्थायी रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

14 फीसदी की तेजी

इस घोषणा के बाद सोमवार को आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 14.30 फीसदी बढ़कर 1670.25 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका कुल मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1,461.10 रुपये पर बंद हुआ था.

220 फीसदी का उछाल

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर दिसंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. हैदराबाद स्थित इस कंपनी ने अपने शेयर 524 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचकर IPO के जरिए 740 करोड़ रुपये जुटाए थे. शेयर अपने IPO प्राइस से लगभग 220 प्रतिशत उछला है लेकिन इस साल जून में अपने 52 वीक के हाई लेवल से 2,080 रुपये से लगभग 20 फीसदी नीचे आया है.

क्या करती है कंपनी

यह डील अक्टूबर में आजाद इंजीनियरिंग द्वारा हनीवेल एयरोस्पेस के साथ 134 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के बाद हुआ है. 1983 में स्थापित आजाद इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस,डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस ओईएम के लिए हाई टेक कॉम्पोनेंट्स बनाती है.