IPO प्राइस बैंड से 220 फीसदी ऊपर पहुंचा इस कंपनी का शेयर, एयरोस्पेस सेक्टर में करती है कारोबार
Multibagger Stock: कंपनी ने हाल ही में लगातार ऑर्डर जीतने के कारण दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों का ध्यान खींचा है. शेयरों ने पिछले 12 महीनों में 75 फीसदी की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने के कारोबार में है.
Multibagger stock Azad Engineering: एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार 16 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी बढ़कर 1,732 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में तेजी एक बड़े ऑर्डर के बाद आई है. बुधवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बाताया कि उसे GE वर्नोवा इंटरनेशनल LLC, USA के साथ एक लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. इस एग्रीमेंट में पावर प्रोडक्शन इंडस्ट्री में वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए एडवांस्ड गैस टर्बाइन इंजन के लिए रोटेटिंग और स्थिर एयरफाइल की सप्लाई शामिल है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 960 करोड़ रुपये है.
लगातार मिले हैं ऑर्डर
कंपनी ने हाल ही में लगातार ऑर्डर जीतने के कारण दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों का ध्यान खींचा है. नवंबर में कंपनी ने फ्रांस की एक कंपनी अरेबेल सॉल्यूशंस फ्रांस से महत्वपूर्ण और अत्यधिक जटिल रोटेटिंग और स्थिर कॉम्पोनेंट की आपूर्ति के लिए 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता था.
इसी महीने के दौरान कंपनी ने एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टरबाइन इंजन के लिए अत्यधिक इंजीनियर्ड एंड कॉम्पलेक्स और स्थिर एयरफॉइल की आपूर्ति के लिए मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जापान (MHI) से 700 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसने सितंबर तिमाही और वित्त वर्ष की पहली छमाही को अब तक के सबसे हाई लेवल के साथ समाप्त किया है. Q2FY25 और H1FY25 के लिए ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमश 34.5 फीसदी और 32.2 फीसदी बढ़ा है.
2000 का आंकड़ा पार कर चुका है शेयर
कंपनी के शेयरों ने पिछले 12 महीनों में 75 फीसदी की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. शेयर ने दिसंबर 2023 में दलाल स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत की थी और 1,733 रुपये के मौजूदा ट्रेडिंग प्राइस के साथ 524 रुपये के इश्यू प्राइस से 220 फीसदी ऊपर हैं.
जून में शेयर ने पहली बार 2,000 रुपये का आंकड़ा पार किया और 2,080 रुपये के नए ऑल टाइम पर पहुंच गया. हालांकि, अपने पीक पर पहुंचने के बाद से शेयर में कुछ मुनाफावसूली देखी गई है और अब यह उस स्तर से 19.27 फीसदी नीचे है.
पिछले कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान कई ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा. अक्टूबर की शुरुआत में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने ‘बाय’ रेटिंग और 1,850 रुपये के प्राइस टार्गेट के साथ कवरेज की शुरुआत की थी.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.