ये डिफेंस कंपनी बढ़ाने जा रही 10 गुना प्रोडक्शन, ऑर्डर बुक दमदार, शानदार फ्यूचर प्लान!

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अपने ऑर्डरबुक को सपोर्ट करने के लिए 10 गुना उत्पादन क्षमता बढ़ाने जा रही है. इसके अलावा कंपनी Baker Hughes के साथ हुए MoU के तहत सऊदी अरब में भी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही है. यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और उर्जा क्षेत्रों के लिए हाई-प्रेसिजन डिवाइस बनाती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Defence Stock in Focus Image Credit: freepik

Defence Stock in Focus: आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो डिफेंस, एयरोस्पेस और उर्जा क्षेत्रों के लिए हाई-प्रेसिजन डिवाइस बनाती है. इसका नाम Azad Engineering है जिसने अपनी उत्पादन क्षमता को 10 गुना बढ़ाने की योजना की घोषणा की है. कंपनी का टारगेट अपने बढ़ते ऑर्डरबुक को पूरा करना और ग्लोबल लेवल पर अपनी पकड़ मजबूत करना है. फिलहाल, कंपनी के पास 4,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर है, जिसे पूरा करने के लिए यह बड़ा विस्तार किया जा रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में Azad Engineering के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शेयर की कीमत 1,480.20 रुपये तक नीचे गई, जो 1.67 फीसदी की गिरावट थी. हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी देखी जिससे शेयर 1,491.85 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 1,505.45 रुपये से 0.90 फीसदी गिरावट था. यह शेयर पिछले एक साल में 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

सोर्स-TradingView

भविष्य की योजनाएं और 10 गुना क्षमता विस्तार

Azad Engineering अपने ऑर्डरबुक को सपोर्ट करने के लिए 10 गुना उत्पादन क्षमता बढ़ाने जा रही है. कंपनी की योजना के मुताबिक, Tuniki Bollaram में पहला चरण GE Steam Power के लिए समर्पित होगा, जिसे मार्च 2025 तक चालू करने की योजना है. अन्य कस्टमर-स्पेसिफिक फैसिलिटी भी कुछ महीनों के अंतराल में शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही Mitsubishi के लिए एक अलग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जाएगी. इसके अलावा Baker Hughes के साथ हुए समझौते के तहत सऊदी अरब में भी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी.

इसे भी पढें- SMR तकनीक बढ़ाने के लिए सरकार का सहयोग, बजट में मिला 20,000 करोड़, इन शेयरों को होगा सीधा फायदा!

वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ अनुमान

हाल के समझौते

कंपनी का कामकाज

Azad Engineering Limited की स्थापना 1983 में हुई थी और यह रक्षा, एयरोस्पेस, तेल एवं गैस, और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए हाई-प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनियों में से एक है. यह कंपनी टरबाइन ब्लेड और एयरफॉइल कंपोनेंट्स जैसी जटिल तकनीक वाले उत्पाद बनाती है और वैश्विक OEMs को सप्लाई करती है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.