लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों के हाथ लगी निराशा, बाजार स्टाइल रिटेल शेयरों की मार्केट में धीमी शुरुआत
रेखा झुनझुनवाला के निवेशक वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर लिस्ट हो गए हैं. शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को खासा निराश किया. शेयरों ने धीमी शुरुआत की. बाजार रिटेल के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर 389 रुपये के पर लिस्ट हुए थे.
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर लिस्ट हो गई है. शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को काफी निराश किया. शेयरों ने धीमी शुरुआत की. बाजार रिटेल के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर 389 रुपये पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के पहले शेयर ग्रे मार्केट पर 33 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर थे, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग में 10 फीसदी उछाल की उम्मीद थी. हालांकि, मार्केट खुलने के बाद शेयरों ने निवेशकों की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया.
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का इश्यू टोटल 834.68 करोड़ का था. इनमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व आईपीओ को 81.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की श्रेणी को 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके साथ ही आरआईआई को 9.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
रेखा झुनझुनवाला ने बेचे शेयर
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला ने अपने शेयर बेच दिए हैं. उन्होंने 27.23 लाख इक्विटी शेयर ओपेन फॉर सेल के तहत बेच दिए. उनके अलावा इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट 14.87 लाख शेयर बेचा.
कंपनी IPO से जुटाए फंड का यूज कर्ज चुकाने और बाकी पैसों को जेनेरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों को लिए यूज किया जाएगा. IPO फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन है.
क्या करती है कंपनी?
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपना कारोबार जून, 2013 में शुरू किया था. कंपनी मूल रुप से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक फैशन रिटेलर के तौर पर काम करती है. इसका कारोबार 9 राज्यों में फैला है और इसके कुल 162 स्टोर हैं. यह कंपनी कपड़ों के व्यापार से जुड़ी हुई है.
IPO क्या है
जब किसी प्राइवेट कंपनी को फंड की जरूरत पड़ती है तब वह प्राथमिक बाजार यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर जारी करती है. इसकी मदद से कंपनी एक तय मूल्य में अपने शेयर को बाजार में लाती है. IPO में शेयरों के लॉट साइज के हिसाब से निवेशक पैसों का निवेश करते हैं. बाद में शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को किया जाता है.