Bajaj Auto ने 10 हजार रुपये सस्ती कर दी Freedom 125, शेयर 2 फीसदी टूटे

Bajaj Auto Share: Freedom 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 5,000 रुपये तक घटाई गई, मिड-लेवल वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक कम की गई है. इसके अलावा, कुछ Pulsar वेरिएंट्स की कीमतों में भी दिवाली के बाद कटौती की गई है, जानें क्या है शेयर का हाल...

UBS का कहना है कि कीमत घटने से कंपनी के लिए आगे चलकर आमदनी पर दबाव पड़ सकता है. Image Credit: BajajAuto/Canva

Bajaj Auto Limited के शेयर्स आज यानी 4 दिसंबर को गिरावट की राह पकड़ लिए हैं. ये गिरावट इतनी है कि इसके शेयर्स निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इसकी वजह है कि UBS नाम ब्रोकरेज फर्म ने एक रिपोर्ट जारी कि जिसमें बताया गया कि बजाज ऑटो ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई Freedom 125 मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी की है.

Freedom 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 5,000 रुपये तक घटाई गई है. वहीं मिड-लेवल वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक कम की गई है. इसके अलावा, कुछ Pulsar वेरिएंट्स की कीमतों में भी दिवाली के बाद कटौती की गई है.

शेयर बाजार और UBS की राय

UBS का कहना है कि कीमत घटने से कंपनी के लिए आगे चलकर आमदनी पर दबाव पड़ सकता है. UBS ने Bajaj Auto के शेयर पर “Sell” की सिफारिश दी है और इसका प्राइस टारगेट 7,800 रुपये रखा है. Bajaj Auto के शेयर आज 2 फीसदी तक गिरकर 8,983 पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर ने अपने हाल के 12,773 रुपये के ऑल टॉइम हाई के स्तर से अब तक 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

Freedom 125 की लॉन्चिंग और बिक्री

Bajaj Auto ने Freedom 125 (CNG पावर्ड मोटरसाइकिल) को 5 जुलाई 2024 को लॉन्च किया था. कंपनी ने अब तक 80,000 यूनिट्स डीलर्स को भेजी हैं. लेकिन VAHAN के रिटेल डेटा के अनुसार, केवल 34,000 यूनिट्स ही बिक पाई हैं.

यह भी पढ़ें: Dzire को टक्कर देने आ गई Amaze, कीमत 7.99 लाख से शुरू, ADAS फीचर से लैस

Bajaj Auto के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी आने वाले नए लॉन्च के जरिए इंडस्ट्री ग्रोथ को मात देने की कोशिश करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के लिए एक्सपोर्ट करना भी एक अहम हिस्सा है. नाइजीरिया में नवंबर में 36,000 यूनिट्स की रिटेल बिक्री हुई है, और दिसंबर में इसी स्तर को बनाए रखने की उम्मीद है.

कुल मिलाकर Bajaj Auto के शेयर्स दबाव में हैं क्योंकि कंपनी ने अपनी बाइक की कीमत में कटौती की और इसकी बिक्री भी धीमी है. अब कंपनी आगे नए लॉन्च कौन से और कैसे करेगी और एक्सपोर्ट कैसा रहेगा वही शेयर के आगे की दिशा तय कर पाएगी. हालांकि, शेयर बाजार में निवेशकों की राय इसे लेकर बंटी हुई है.

डिसक्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.