Bajaj Broking ने Coforge और Welspun Living पर लगाया दांव, जानें निफ्टी का अगला टारगेट?
24 अप्रैल के कारोबारी दिन के बजाज ब्रोकिंग ने मार्केट आउटलुक के साथ-साथ 2 शेयरों के बारे में बताया है जिसमें ठीक-ठीक रिटर्न मिल सकता है. निफ्टी की हालिया स्थिति, बैंक निफ्टी और स्टॉक रिकमेंडेशन बताया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Bajaj Broking Research Market Outlook: पिछले सात दिनों में भारतीय शेयर बाजार (NIFTY) लगभग 9 फीसदी चढ़ा है. इसके पीछे कई वजहें हैं जैसे कि बड़े निवेशकों की खरीदारी, अमेरिका का कमजोर डॉलर, तेल की कीमतों में गिरावट, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार बातचीत, बैंकों के अच्छे प्रदर्शन और महंगाई में थोड़ी राहत. 24 अप्रैल को NIFTY 24,359 तक पहुंच गया. जो इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है. बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है और NIFTY अगले कुछ हफ्तों में 24,550 और फिर 24,850 तक जा सकता है. अगर NIFTY 24,120 से नीचे गिरा, तो थोड़ी गिरावट आ सकता है.
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
बैंक निफ्टी पिछले सात दिनों में 5,800 पॉइंट यानी 11 फीसदी चढ़ा है. इसके पीछे वजह हैं जैसे कि बैंकों में बड़ी खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद. रिजर्व बैंक ने बैंकिंग नियमों में ढील. बैंक निफ्टी ने 7 महीने की रेंज को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है और अब 56,800 की ओर बढ़ने की उम्मीद है. अगर यह 56,000 के ऊपर नहीं जा सका, तो थोड़ी बहुत गिरावट हो सकती है, लेकिन इसका आधार 54,000-54,400 रहेगा.
स्टॉक रिकमेंडेशन और स्टॉप लॉस
Bajaj Broking Research ने मार्केट आउटलुक के साथ-साथ 2 शेयरों के बारे में अपनी रिकमंडेशन दी है. जिसमें खरीदारी की रेंज के साथ-साथ स्टॉप लॉस बताया है. आइए इन्हें जानते हैं.
Coforge
खरीदारी का दायरा: 7300-7400 रुपये
टारगेट प्राइस: 8200 रुपये
स्टॉप लॉस : 6870 रुपये
अनुमानित रिटर्न: 11 फीसदी (3 महीने में)
इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy को NTPC Green से मिला मेगा ऑर्डर, शेयरों में हलचल, MOSL की राय 70 रुपये जाएगा भाव!
Welspun Living
खरीदारी का दायरा: 131-134 रुपये
टारगेट प्राइस: 147 रुपये
स्टॉप लॉस: 124 रुपये
अनुमानित रिटर्न: 11 फीसदी (3 महीने में)
डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है . Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.