Bajaj Finance के शेयरों पर रखें नजर, निवेशकों को मिलेगा बोनस, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड जल्द ही अपने निवेशकों को बोनस और डिविडेंड का तोहफा देगी. साथ ही स्टाॅक स्प्लिट भी किए जाएंगे, तो कब मिलेगा इसका फायदा, बोर्ड की कब होगी बैठक जानें पूरी डिटेल.

Bajaj Finance stock split: भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस लिमिटेड जल्द ही अपने निवेशकों को बोनस, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने वाली है. इस बारे में कंपनी के निदेशक मंडल 29 अप्रैल 2025 को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे. यह जानकारी बुधवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी.
वर्तमान में कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. बजाज फाइनेंस ने आखिरी बार सितंबर 2016 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किया था. वहीं जून 2024 में कंपनी ने प्रति शेयर 36 रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया था. इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 5.8 लाख करोड़ रुपये है. पिछले महीने, जैन को प्रबंध निदेशक से तीन साल के लिए वाइस चेयरपर्सन के पद पर प्रमोट किया गया था.
Q4 रिजल्ट पर भी होगी चर्चा
कंपनी 29 अप्रैल को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में Q4FY25 परिणामों की घोषणा करने पर भी चर्चा होगी. बता दें कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति यानी एयूएम पिछले वर्ष के ₹330,615 करोड़ की तुलना में 26% बढ़कर ₹416,750 करोड़ हो गई है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Broking ने Coforge और Welspun Living पर लगाया दांव, जानें निफ्टी का अगला टारगेट?
शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?
बजाज फाइनेंस के बोनस और स्टॉक स्प्लिट से पहले ही इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. गुरुवार को इसके शेयर 0.42% उछलकर 9362.50 रुपए पर पहुंच गए. जबकि बीएसई पर कल ये 0.64% की बढ़त के साथ 9,326.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. पिछले 12 महीनों में कंपनी का शेयर 28% चढ़ा है. वहीं पांच साल में इस स्टॉक ने 373.62% का रिटर्न दिया है.
Latest Stories

मात्र 5 साल में 11 से 1,181 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख रुपये को बनाया 72 लाख; निवेशक हुए मालामाल

NHPC का बड़ा दांव, जालौन में बनेगा 1200 मेगावाट का सोलर पार्क; शेयर फिर निवेशकों के रडार पर!

HUL का Q4 में घटा मुनाफा, फिर भी निवेशकों को बांटेगी 24 रुपये का डिविडेंड, ऐलान से टूटे शेयर
