मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर, क्या खरीदने का है ये सही मौका?

निवेशक दुविधा में फंसे हैं कि आखिर बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को होल्ड करें या फिर बेचकर निकल जाएं. आइए एक्सपर्ट से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आउटलुक के बारे में जान लेते हैं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर दे सकते हैं जोरदार रिटर्न. Image Credit: Getty image

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance Share) के आईपीओ की खूब धूम थी. लिस्टिंग पर इस इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा भी दिया. लेकिन इसके बाद शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया. 188 रुपये के हाई पर पहुंचने वाला स्टॉक अब 129 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. गुरुवार को यह स्टॉक हरे निशान में 129.91 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. लेकिन लगातार इसके शेयरों में आई गिरावट ने निवेशकों को चिंता बढ़ा दी है. इसलिए अब वो इस दुविधा में फंसे हैं कि आखिर वो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को होल्ड करें या फिर बेचकर निकल जाएं. आइए एक्सपर्ट से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आउटलुक के बारे में जान लेते हैं.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस को खरीदें या बेचें

लक्ष्मीश्री इंवेस्ट एंड सिक्योरिटी के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस अभी आईपीओ का बस नहीं बना पा रहा है. कंपनी में किसी भी तरह की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों का लॉन्ग टर्म नजरिया है. याना पांच साल के लिए अगर वो निवेश करना चाहते हैं, तो 125 से 115 के बीच इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. स्टॉक में 130 रुपये का बड़ा सपोर्ट है. 115 से 125 स्टॉक के लिए रॉक बॉटम होना चाहिए.

मल्टीबैगर बन सकता है बजाज हाउसिंग फाइनेंस

उन्होंने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर हाल फिलहाल में बाउंस बैक में 140 से 145 रुपये पर आ जाएगा. लेकिन इसके बाद स्टॉक रोंज बनाने चले जाएगा दो से ढ़ाई साल के लिए. इसके बाद की ग्रोथ का प्ले निवेशकों को मिलेगा. इसलिए अगर आपका नजरिया लंबा है यानी पांच से आठ साल के लिए, तो इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक लॉन्ग टर्म में आपके लिए मल्टीबैगर साबित हो सकता है. लेकिन अगर दो तीन महीने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो ये स्टॉक 140 से 145 रुपये तक जाएगा.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट

स्टॉक की चाल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले पांच दिनों में पांच फीसदी से अधिक टूटे हैं. वहीं, एक महीने में इस स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 188.50 रुपये है और लो 128.17 रुपये है. स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 है. 30 से नीचे RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है और 70 से ऊपर ओवरबॉट माना जाता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.