हाई लेवल से 25 फीसदी टूटे बजाज हाउसिंग के शेयर, आज समाप्त हो गया प्री-IPO लॉक इन पीरियड
बाजार की उठा-पटक के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी बरकरार नहीं रह सकी. शेयर नवंबर में अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे गिरकर 125 रुपये पर आ गया.
Bajaj Housing Finance share: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर गुरुवार, 12 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेड में 6 फीसदी गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 132.80 प्रति शेयर पर आ गए. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब तीन महीने की शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड आज समाप्त हो गई है. इसके बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 12.5 करोड़ शेयर या बकाया इक्विटी का 2 फीसदी जारी किए गए हैं, जो अब सेकेंडरी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. प्री-आईपीओ निवेशकों पर लागू लॉक-इन अवधि अब समाप्त हो गई है, जिससे ये निवेशक स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं.
कंपनी के शेयरों ने 16 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की थी और 150 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो 70 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 114.3 फीसदी अधिक है.
मिला था जोरदार रिस्पॉन्स
बजाज हाउसिंग फाइनेंस को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. इसमें 6,560 करोड़ के इश्यू साइज के मुकाबले 3 लाख करोड़ से अधिक की बोलियां मिली थीं. लिस्टिंग के बाद शेयरों ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और 188 प्रति शेयर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. हालांकि, बाजार की उठा-पटक के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी बरकरार नहीं रह सकी. शेयर नवंबर में अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे गिरकर 125 रुपये पर आ गया. हालांकि, शेयरों में थोड़ी सुधार देखने को मिली और यह अपने निचले स्तर से 8 फीसदी चढ़ा है.
हाई लेवल से कितनी आई गिरावट
अपने हाई लेवल 188 रुपये से लेकर अब तक शेयर 25 फीसदी टूट चुका है. लिस्टिंग के बाद से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर गुरुवार दोपहर 5.98 फीसदी टूटककर 132.94 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले पांच दिनों में शेयर 9 फीसदी से अधिक टूटा है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज समूह का हिस्सा है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस, सितंबर 2015 में नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर्ड, एक नॉन डिपॉजिटरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्रकार की संपत्तियों को खरीदने और उनके रिन्यू के लिए वित्तीय सॉल्यूशन प्रदान करती है.