52 वीक हाई से 43 फीसदी टूटा बजाज हाउसिंग, लिस्टिंग प्राइस से 30% नीचे; क्या ₹100 पर आएगा शेयर?

Bajaj Housing Finance Share: मार्केट में शानदार डेब्यू के बाद भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने अपनी रफ्तार बनाए रखा था. लेकिन अब लगातार टूट रहा है. ऐसे में निवेशक दुविधा में हैं कि क्या स्टॉक में अभी और गिरावट आने वाली है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Bajaj Housing Finance Share: पिछले साल सितंबर में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आया था. इस IPO की धूम थी और निवेशकों ने जमकर इसपर पैसा लगाया. फिर लिस्टिंग के दिन निवेशकों ने जोरदार मुनाफा भी बटोरा. मार्केट में शानदार डेब्यू के बाद भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने अपनी रफ्तार बनाए रखी और 180 रुपये का स्‍तर पार कर गया. लेकिन फिर इसमें गिरावट का दौर शुरू हुआ, जो फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अपनी लिस्टिंग प्राइस से स्टॉक बड़ी गिरावट देख चुका है.

आईपीओ डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ 6,560.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू था. यह इश्यू 50.86 करोड़ शेयरों के फ्रेश शेयरों का कॉम्बिनेशन था, जो कुल मिलाकर 3,560.00 करोड़ रुपये था. वहीं, 42.86 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसकी कुल वैल्यू 3,000.00 करोड़ रुपये थी. प्राइस बैंड 70 रुपये था और लॉट साइज 214 शेयरों का था.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ की सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर 2024 को ओपन हुआ और 11 सितंबर, 2024 को क्लोज हुआ.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ. 11 सितंबर, 2024 रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 7.41 गुना, क्यूआईबी में 222.05 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 43.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर 2024 को फाइनल हुआ और लिस्टिंग 16 सितंबर को हुई. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 1,758.00 करोड़ रुपये जुटाए थे.

दमदार रफ्तार के बाद गिरावट

150 रुपये पर दमदार लिस्टिंग के बाद स्टॉक 188 रुपये तक पहुंचा. स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 188.50 रुपये है और इसने 103.10 रुपये का लो बनाया है. 18 फरवरी को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 107 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. स्टॉक अपनी लिस्टिंग प्राइस 150 रुपये से करीब 30 फीसदी नीचे आ गया है. वहीं, अपने 52 वीक के हाई 188 से 53 फीसदी टूटा है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक

एक्सपर्ट की सलाह

रेलिगेयर रिटेल रिसर्च के सीनियर वीपी डॉ. रवि सिंह ने इस स्टॉक के आउटलुक के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि स्टॉक अभी कमजोर नजर आ रहा है और ये गिरकर 100 रुपये के आसपास आ सकता है. उन्होंने कहा कि स्टॉक अब पहले वाला मोमेंटम नजर नहीं आ रहा है. इसलिए अधिक चांस है गिरावट के ही हैं. क्योंकि स्टॉक पिछले एक महीने से गिर ही रहा है.

अगर कोई बाउंस बैंक आता भी है, तो यह स्टॉक 115 रुपये के लेवल तक जा सकता है. इसलिए अगर जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉटमेंट में शेयर मिले थे, वो एग्जीट कर सकते हैं. अगर खरीदारी की बात करें, तो 100 रुपये के लेवल पर फ्रेश एंट्री ली जा सकती है.

कंपनी का काम

2008 में स्थापित बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक नॉन डिपॉजिट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है जो 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड है और वित्तीय वर्ष 2018 से मॉर्गेज लोन प्रदान कर रही है. कंपनी बजाज समूह का हिस्सा है, जो विभिन्न सेक्टर्स में कारोबार करता है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस घरों और कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिन्यू के लिए इंडिविजुअल और कॉरपोरेट्स को फाइनेंशियल सॉल्यूशन ऑफर करता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.