निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल होंगे बजाज हाउसिंग, स्विगी समेत ये तीन शेयर, जानें- क्या होगा फायदा

Nifty Next 50 index: निफ्टी 50 से बाहर किए गए दो नाम, बीपीसीएल और ब्रिटानिया भी अगले 50 इंडेक्स में चले जाएंगे. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 70 से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, शेयर बाजार में आज गिरावट आई.

अब इस प्रमुख इंडेक्स का हिस्सा होंगे ये शेयर. Image Credit: Getty image

Nifty Next 50 index: हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुईं बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, स्विगी लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अब निफ्टी जूनियर या निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगी. शुक्रवार 21 फरवरी को घोषित नई NSE रिस्ट्रक्चरिंग का ये हिस्सा हैं. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स 50 उभरते शेयरों का एक कलेक्शन है, जो फ्यूचर में बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने की क्षमता रखते हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस, स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया के साथ-साथ इंडियन होटल्स और सीजी पावर भी 28 मार्च से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा होंगे.

निफ्टी 50 से बाहर हुए दो स्टॉक

निफ्टी 50 से बाहर किए गए दो नाम, बीपीसीएल और ब्रिटानिया भी अगले 50 इंडेक्स में चले जाएंगे. बीपीसीएल और ब्रिटानिया को छोड़कर ये पांच नाम अडानी टोटल गैस, बीएचईएल, आईआरसीटीसी, एनएचपीसी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जगह लेंगे, जिन्हें निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है. जोमैटो और जियो फाइनेंशियल भी 28 मार्च से बाहर हो जाएंगे क्योंकि उन्हें निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कर दिया गया है.

कितना होगा निवेश

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल करने से क्रमश 631 मिलियन डॉलर और 320 मिलियन डॉलर का निवेश होगा, जबकि बीपीसीएल और ब्रिटानिया को बाहर करने से क्रमश 201 मिलियन डॉलर और 240 मिलियन डॉलर का निवेश होगा.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 70 से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, जबकि लिस्टिंग के बाद के अपने पीक प्राइस 188 रुपये से 40 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, बाजारों में हाल ही में हुई बिकवाली के दौरान स्विगी और हुंडई मोटर्स इंडिया के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे फिसल गए हैं.

सोमवार 24 फरवरी को स्टॉक मार्केट में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई. सेंसेक्स 857 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 74,454.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 243 अंक या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ.