NTPC Green Energy जैसी 11 कंपनियां लार्ज कैप में शामिल, OLA भी मिडकैप के सफर पर

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 11 कंपनियां मिड कैप से लार्ज कैप में शामिल हो गई हैं, वहीं कुछ कंपनियां स्मॉल कैप से मिड कैप में भी शामिल हुई हैं. हालांकि, अडानी टोटल गैस, NHPC, IDBI Bank, श्री सीमेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर, मैनकाइंड फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लार्ज कैप से मिडकैप में शामिल हो गई हैं.

11 कंपनियां मिडकैप से लार्ज कैप में शामिल Image Credit: money9live.com

जब कोई कंपनी पहली बार अपना आईपीओ लाती है, तो उसका सपना लार्ज कैप ग्रुप में शामिल होने का होता है. हाल ही में 11 कंपनियां मिडकैप से लार्ज कैप में शामिल हुई हैं. लार्ज कैप कंपनियां वे होती हैं जिनका मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक होता है. वहीं, कुछ कंपनियां मिडकैप में भी शामिल हुई हैं. मिडकैप वे कंपनियां होती हैं जिनका मार्केट कैप 5,000 से 20,000 करोड़ रुपये के बीच होता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां छलांग लगाकर इन कैटेगरी में शामिल हुई हैं.

लार्ज कैप में शामिल नई कंपनियां

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नए आंकड़ों के मुताबिक, हुंडई मोटर, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां लार्ज कैप में शामिल हुई हैं. यह डेटा H1CY25 के लिए जारी किया गया है. इनके अलावा, लार्ज कैप में शामिल होने वाली अन्य कंपनियों में सीजी पावर, रेल विकास निगम (RVNL), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पॉलीकैब इंडिया, इंडस टावर्स, कमिंस इंडिया और नौकरी ऑपरेटर इन्फो एज भी शामिल हैं.

इनमें से कुछ कंपनियों का आईपीओ हाल ही में आया था. स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सितंबर 2024 में लिस्ट हुई थीं, जबकि हुंडई मोटर अक्टूबर 2024 और बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर 2024 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुईं.

यह भी पढ़ें: 4,957 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में ED का एक्शन, प्रतिभा इंडस्ट्रीज के अकाउंट को किया फ्रीज

ओला मिडकैप में शामिल

इन 11 कंपनियों के अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने बड़ी छलांग लगाते हुए मिडकैप में जगह बना ली है. इसके अलावा वारी इंजीनियरिंग, प्रीमियर एनर्जीज, और विशाल मेगामार्ट भी मिडकैप श्रेणी में शामिल हुई हैं.

इस बीच, लार्ज कैप सेगमेंट का मार्केट कैप जून 2024 में 84,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, मिडकैप सेगमेंट का मार्केट कैप जून 2024 में 27,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

लार्ज कैप की हिस्सेदारी

लार्ज कैप में टॉप 100 स्टॉक्स शामिल हैं, जिनकी कुल बाजार हिस्सेदारी 62.1 फीसदी है. हालांकि, यह आंकड़ा जुलाई के 63.6 फीसदी के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, मिडकैप श्रेणी में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 18.2 फीसदी से बढ़कर 19.6 फीसदी हो गई है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.