नए साल से पहले Banco Products का निवेशकों को तोहफा, बांटेगी एक पर एक बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तय
इंजन कूलिंग कंपोनेंट और इंजन सीलिंग गैस्केट बनाने वाली कंपनी Banco Products ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है, तो किन निवेशकों को मिलेगा इसका फायदा, क्या है रिकॉर्ड डेट जानें पूरी डिटेल.
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए इंजन कूलिंग कंपोनेंट और इंजन सीलिंग गैस्केट बनाने वाली कंपनी Banco Products (इंडिया) लिमिटेड ने नए साल से पहले ही निवेशकों को तोहफा दे दिया है. कंपनी बोनस शेयर बांटने जा रही है. इसमें निवेशकों को एक पर एक शेयर फ्री मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है, तो किन निवेशकों को मिलेगा फायदा और कब मिलेंगे अतिरिक्त शेयर, यहां जानें डिटेल.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया कि वह एक पर एक बोनस शेयर योग्य निवेशकों को देगी. इसके लिए कंपनी ने 30 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. ऐसे में इस बोनस शेयर का लाभ लेने के लिए निवेशकों को 27 दिसंबर तक इसमें निवेश करना होगा, क्योंकि इसके बाद खरीदे गए स्टॉक पर बोनस का शेयर का फायदा नहीं मिलेगा.
17 साल बाद बांटेगी बोनस
Banco Products ने 17 साल बाद निवेशकों को बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है. आखिरी बार कंपनी ने 2007 में बोनस शेयर बांटे थे. उस समय भी कंपनी ने निवेशकों को एक पर एक बोनस शेयर दिया था. इसके अलावा फरवरी, 2024 में बानको प्रोडक्ट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुए थे. तब कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था. वहीं, 2023 में कंपनी ने 2 बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है.
किसे मिलेगा बोनस शेयर का फायदा?
जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में होता है उन्हें ही बोनस शेयर का फायदा मिलता है. रिकॉर्ड डेट इसलिए अहम हाेता है क्योंकि जब कोई कंपनी बोनस का ऐलान करती है, तो इसका फायदा लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना होता है, नहीं तो डीमैट अकाउंट में वह क्रेडिट नहीं हो पाता है.
यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही रॉकेट बना NACDAC IPO का GMP, 142% मुनाफे का संकेत
कंपनी के शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
बानको प्रोडक्ट्स के शेयर पिछले एक साल में 80 प्रतिशत बढ़ चुके हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 2 साल में इसने 400 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 20 दिसंबर को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1001.35 रुपये दर्ज किया गया था. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1189.60 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 505.35 रुपये है.