डीमर्जर के ऐलान के बाद BASF के शेयरों में बंपर उछाल, 9 फीसदी की दिखी तेजी

BASF India ने इस कंपनी ने एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग करने के ऐलान किया है. जिसके बाद इसके शेयरों में बंपर तेजी देखी गई है. आज शेयर 5,780.05 रुपये पर ओपन हुआ. कारोबार के दौरान इसने 5,944.30 रुपये का इंट्राडे हाई लगाया. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

BASF India Ltd Image Credit: Getty Images

बाजार में सांप-सीढ़ी का खेल देखने को मिल रहा है. बाजार मिनटों में ऊपर तो मिनटों में नीचे चला आता है. ऐसे में BASF India Ltd के लगभग 9 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली. यह तेजी तब देखने को मिली जब कंपनी ने एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग करने (डीमर्जर) का ऐलान किया है. शुक्रवार को शेयर 5,780.05 रुपये पर ओपन हुआ. कारोबार के दौरान इसने 5,944.30 रुपये का इंट्राडे हाई लगाया. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.

BASF India Ltd के डीमर्जर का फैसला

कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बाद स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस को अलग करके एक नई लिस्टेड कंपनी बनाने की मंजूरी दी है. इस पर कंपनी ने कहा कि डीमर्जर से संचालन में अधिक लचीलापन आएगा. साथ ही नए बिजनेस मॉडल को बेहतर तरीके से अपनाया जा सकेगा. इसके अलावा मूल्य में वृद्धि देखने को मिलेगी. एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस बिजनेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2,006.46 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. जो इस कंपनी की कुल आय का 14.57 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- Solarium Green Energy का आने वाला है IPO, क्या NTPC Green जैसा करेगा कमाल?

BASF India Ltd के शेयरों का प्रदर्शन

BASF India Ltd के शेयर आज, 1 बजकर 13 मिनट पर 4.92 फीसदी तेजी के साथ 5,712 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. आज के कारोबार में इसने 9 फीसदी तक की तेजी दिखाई लेकिन जैसे ही बाजार में बिकवाली बढ़ी वैसे ही इस शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली. शेयर बीते एक हफ्ते में 0.32 फीसदी, एक महीने में 2.50 फीसदी फिसलता नजर आया है. अगर लंबी अवधि में देखें तो इसने एक साल में 86 फीसदी वहीं 5 साल में 498 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. 52 वीक के रेंज में इसने 2,868 रुपये का लो और 8,750 रुपये का हाई लगाया था.

कंपनी का कामकाज

कंपनी एक रासायनिक कंपनी है जो कई क्षेत्रों में काम करती है. इन क्षेत्रों में कृषि, ऑटोमोटिव, फ़ार्मास्यूटिकल्स, निर्माण, कंज्यूमर ड्यूरेबल, उपभोक्ता देखभाल, कागज़, पेंट, चमड़ा, वस्त्र शामिल हैं. कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट है. बीएएसएफ़ इंडिया लिमिटेड की स्थापना साल 1943 में हुई थी.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.