बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने BEML के शेयर, दो दिन में 22% उछला, मोतीलाल ओसवाल का भी है दांव
सरकारी कंपनी BEML के शेयरों में दो दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, इसके पीछे कंपनी को एक बड़े ऑर्डर का मिलना है. साथ ही कुछ और कारणों से भी इसे शेयरों में उछाल देखने को मिला है, तो कितना उछला ये स्टॉक जानें पूरी डिटेल.
BEML Share Price: शेयर बाजार में इन-दिनों BEML लिमिटेड के शेयर सुर्खियों में छाए हुए हैं. गुरुवार को 17% की शानदार छलांग लगाने के बाद, शुक्रवार को भी इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 28 मार्च को यह स्टॉक करीब 5% से ज्यादा ऊपर चढ़ गया यानी दो दिनों में इसमें कुल 22% तक की बढ़त देखने को मिली. शुक्रवार को शेयर की कीमत बढ़कर 3,366.10 रुपये पहुंंच गई.
शेयरों में आई तेजी की वजह
BEML के शेयरों में आई तेजी की वजह हाल ही में बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRCL) से मिला बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 405 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट में स्टैंडर्ड गेज मेट्रो कारों को डिज़ाइन करना, बनाना, सप्लाई करना, टेस्टिंग और कमीशनिंग करना शामिल है. इतना ही नहीं, इसमें कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने और 15 साल तक मेंटेनेंस का जिम्मा भी BEML के पास होगा. जानकारों का मानना है कि FY26 में मुंबई मेट्रो (लाइन 4, 5 और 6) और भुवनेश्वर मेट्रो प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन को देखते हुए रेल और मेट्रो बिजनेस में तेजी की उम्मीद है.
मोतीलाल ओसवाल ने भी दिखाया भरोसा
सरकारी कंपनी BEML के इस शेयर में तेजी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड के इसमें हिस्सेदारी खरीदने के चलते भी देखने को मिली. फंड हाउस ने 27 मार्च यानी गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए BEML के 2.66 लाख शेयर औसतन 3,048.3 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे.
छत्तीसगढ़ में नई शुरुआत
BEMLने हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक नया माइनिंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया है. यह प्लांट हाई-परफॉर्मेंस डंप ट्रक, वॉटर स्प्रिंकलर और मोटर ग्रेडर बनाएगा, जो माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. यह कदम कंपनी को माइनिंग इंडस्ट्री में और मजबूत करने वाला है.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
BEML के शेयर का सफर किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रहा है. सितंबर 2024 में यह अपने 52 हफ्ते के हाई 5,489.15 रुपये पर था, लेकिन फिर इसमें करीब 40% की गिरावट आई. मार्च में यह अपने 52 हफ्ते के लो 2,346.35 रुपये तक लुढ़क गया था, लेकिन अब, 45% की शानदार रिकवरी के साथ, यह स्टॉक फिर से निवेशकों की नज़रों में चढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.