कर्ज ना के बराबर, फ्यूचर शानदार, ये AI स्टॉक्स बनाएंगे मालामाल!
आज आपको ऐसे AI स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो लगभग कर्ज मुक्त हैं और आने वाले समय में जोरदार मुनाफा करा सकते हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इन दिनों गजब का क्रेज है. AI के उपयोग सभी जगहों पर जोरों पर हो रहा है. आने वाले समय में इसका और बोल-बाला होने वाला है. इसे देखते हुए निवेशकों का रुझान AI कंपनियों के स्टॉक्स की तरफ बढ़ा है. आज इस कड़ी में आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन पर कर्ज न के बराबर है और जो लंबी अवधि में मुनाफे का सौदा साबित हो सकते हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Affle India
Affle India के शेयरों का भाव फिलहाल 1,573 रुपये है. इसके शेयरों में बीते कारोबारी दिन 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई थी. इस शेयर ने बीते 1 साल में 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 382 फीसदी का शानदार मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. हालांकि बीते 1 महीने में इस काउंटर में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 1 साल के रेंज में इसने 998.20 रुपये का लो और 1,751 रुपये का हाई लगाया था.
शेयर का फंडामेंटल
PE Ratio | 64.42 |
बुक वैल्यू | 192.03 रुपये |
मार्केट कैप | 22,090 करोड़ रुपये |
रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) | 12.72 फीसदी |
अर्निंग पर शेयर ( EPS ) | 24.43 |
डेट टू इक्विटी | 0.05 ( अगर डेट टू इक्विटी 1 से कम है इसका मतलब कंपनी पर कर्ज न के बराबर है) |
इसे भी पढ़ें- मार्केट दिग्गज Radhakishan Damani ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, जानें कौन करा रहा कमाई
2. Zensar Technologies
Zensar Technologies के शेयरों का करेंट भाव NSE पर 702.60 रुपये है. शेयर ने बीते एक महीने में 0.86 फीसदी का मुनाफा दिया है. जबकि बाजार भारी गिरावट के दबाव में है. वहीं एक साल में इसने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 5 साल में रिटर्न पर नजर डालें तो इसने 277 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है. इसने एक साल में रेंज में 514 रुपये का लो और 839.50 का हाई लगाया है. आइए इसका फंडामेंटल जानते हैं
मार्केट कैप | 15,932 करोड़ रुपये |
PE Ratio | 24.56 |
बुक वैल्यू | 163.35 रुपये |
रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) | 17.50 फीसदी |
अर्निंग पर शेयर ( EPS ) | 28.59 |
डेट टू इक्विटी | 0.04 |
3. Persistent Systems
Persistent Systems के शेयरों का भाव NSE पर 5,710 रुपये है. इस गिरावट में जहां अच्छे-अच्छे शेयर टूटते दिखे हैं वहीं इस शेयर ने इस दौरान हरे निशान में कारोबार किया है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 0.19 फीसदी और 1 महीने में 3.50 फीसदी की तेजी दिखाई है. लंबी अवधि यानी 5 साल में इसने 1,600 फीसदी की बंपर मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए इसके फंडामेंटल पर नजर डालते हैं.
मार्केट कैप | 88,897 करोड़ रुपये |
PE Ratio | 72.10 |
अर्निंग पर शेयर ( EPS ) | 79.10 |
रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) | 22.16 फीसदी |
बुक वैल्यू | 357.03 रुपये |
डेट टू इक्विटी | 0.10 |
नोट– शेयरों के भाव 19 नवंबर 2024 को बाजार बंद होने के बाद लिए गए हैं.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.