इंफ्रास्ट्रक्चर की इन कंपनियों को बजट 2025 से मिल सकता है सीधा फायदा, नजर में रखें इनके शेयर्स
पिछले साल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के प्रदर्शन में गिरावट दिखी, लेकिन वित्त वर्ष 2026 में बढ़ते बजट और निजी निवेश से विकास की गति को फिर से तेज करने की संभावना है. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा. ऐसे में उन स्टॉक्स पर निवेशक नजर रख सकते हैं
Best Infra Stocks: बजट 2025 से पहले ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सड़क और रेलवे के लिए 10 फीसदी बजट बढ़ाया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण मंत्रालय है. अगर इस मंत्रालय का बजट बढ़ता है तो जाहिर तौर पर सड़क परियोजनाओं का विस्तार हो सकेगा और इससे कई कंपनियों को भी फायदा होगा. ऐसे में उन कंपनियों के स्टॉक्स को नजर में रख सकते हैं.
वित्त वर्ष 2024-25 में प्रदर्शन
बता दें कि साल 2024-25 में सड़क निर्माण में कमी आई है, दिसंबर 2024 तक लगभग 5,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए है, जबकि दिसंबर 2023 तक यह आंकड़ा 6,200 किमी था. इस गिरावट का कारण कम परियोजनाओं का आवंटन और चल रहे प्रोजेक्ट्स में देरी है. वहीं सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत 30,600 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. यह प्रस्ताव 22 लाख करोड़ रुपये का था और इसके ठुकराए जाने से परियोजनाओं की गति धीमी हो गई.
बजट का उपयोग
वित्त वर्ष 2024-25 में दिसंबर 2024 तक मंत्रालय ने केवल 1.75-1.8 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल खर्च किया, जो वित्त 2023-24 के 2.15 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. इस बजट का एक हिस्सा, लगभग 40,000 करोड़ रुपये, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल किया गया.
बजट में बढ़ोतरी की संभावना
फिलहाल ऐसी अटकलें हैं कि, सरकार वित्त वर्ष 2026 में सड़क मंत्रालय का बजट 5-6% बढ़ाकर 2.85-2.9 लाख करोड़ रुपये करने की योजना बना रही है. यह बढ़ोतरी परियोजनाओं की गति बढ़ाने और PPP मॉडल के माध्यम से निजी निवेश को आकर्षित करने में मदद करेगी.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
यहां स्टॉक्स सिफारिशें नहीं दी गई हैं लेकिन बजट आवंटन बढ़ने से इंफ्रा कंपनियों को संभावित फायदा हो सकता है उन कंपनियों का नाम दिया गया है.
- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T)
– मार्केट कैप: ₹4,83,000 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹3,570.85 - IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
– मार्केट कैप: ₹31,728 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹54.72 - HG इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड
– मार्केट कैप: ₹9,054.87 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹1,396 - KNR कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड
– मार्केट कैप: ₹9,020.6 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹319.60 - अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड
– मार्केट कैप: ₹8,115.71 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹289.65 - दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड
– मार्केट कैप: ₹6,173.2 करोड़
– शेयर की कीमत: ₹424.05
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.