Dhirendra Kumar Exclusive : SIP पर जान लो सबसे तगड़ी स्ट्रैटेजी!
Value Research Dhirendra Kumar Interview: अगर आप बाजार में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो किस सेक्टर या स्टॉक में पैसा लगाना सही रहेगा? कौन सा म्यूचुअल फंड आपके लिए सबसे बेहतर SIP ऑप्शन हो सकता है? इन सभी सवालों का सामना कर Value Research के CEO, धीरेंद्र कुमार आपको बताएंगे SIP की सबसे तगड़ी स्ट्रैटेजी.
मनी9 की एडिटर प्रियंका संभव के साथ खास बातचीत में धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौजूदा बाजार में किन रणनीतियों को अपनाना चाहिए, जिससे निवेशक अपनी पूंजी को सुरक्षित रखते हुए दमदार रिटर्न कमा सकते हैं. बाजार की मौजूदा स्थिति, निवेश के सही मौके और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से जानने और मौजूदा बाजार के हाल को बारीक से समझने के लिए देखिए यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.