TCS-इंफोसिस समेत इन IT स्टॉक्स के आए टारगेट प्राइस, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह, 2025 में मिलेंगे अच्छे रिटर्न!
जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय आईटी सेक्टर के लिए 2025 का आउटलुक पॉजिटिव है, जिसमें मांग में सुधार और विकास दर में वृद्धि की उम्मीद है. रिपोर्ट में 9 आईटी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस भी दिए गए हैं, जिनमें इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक शामिल हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने वाले आईटी सेक्टर पर हमेशा फोकस बनाए रखते हैं, इसकी वजह इस सेक्टर में मजबूती की है. कई दिग्गज स्टॉक्स की लिस्ट में आईटी स्टक्स होते हैं जैसे टीसीएस या इंफोसिस. अब नया साल आ गया है, ऐसे में दिग्गज IT Stocks के टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जारी किए हैं साथ ही बताया है 2025 में भारतीय IT सेक्टर का आउटलुक क्या है?
जेफरीज के मुताबिक, भारतीय IT सेक्टर के लिए 2025 का आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा और विकास दर बढ़ेगी. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 से 2026 तक सुधार की उम्मीद है. 2025 में 4% की ग्रोथ दर 2026 तक 7% तक पहुंचने का अनुमान है. यह सुधार मुख्य रूप से क्लाइंट्स द्वारा AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर फोकस बढ़ाने के कारण होगा. अभी माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है जो खासकर AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी में ही होगा. IT बजट का हिस्सा बढ़ेगा, क्योंकि कंपनियां रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट से आगे बढ़कर तकनीक को मॉडर्नाइज करने पर ध्यान देंगी.
दिग्गज IT Stocks का टारगेट प्राइस
जेफरीज ने 9 आईटी स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जनवरी के शुरुआती हफ्तों का शेयर प्राइस लिया गया है.
Infosys: इसका शेयर प्राइस 1,938.30 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹2,220 दिया गया है. इससे लगभग 14.5% के रिटर्न की संभावना है.
TCS: इसका शेयर प्राइस 4,099.25 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹4,775 दिया गया है. इससे लगभग 16.5% के रिटर्न की संभावना है.
LTIMindtre: इसका शेयर प्राइस 5,735.40 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹6,650 दिया गया है. इससे लगभग 15.9% के रिटर्न की संभावना है.
Coforge: इसका शेयर प्राइस 9,669.60 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹11,250 दिया गया है. इससे लगभग 16.3% के रिटर्न की संभावना है.
Sagility: इसका शेयर प्राइस 52.84 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹64 दिया गया है. इससे लगभग 21.2% के रिटर्न की संभावना है.
Mphasis: इसका शेयर प्राइस 2,868.70 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹3,460 दिया गया है. इससे लगभग 20.6% के रिटर्न की संभावना है.
HCL Technologies: इसका शेयर प्राइस 1,947.25 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹2,100 दिया गया है. इससे लगभग 7.8% के रिटर्न की संभावना है.
Wipro: इसका शेयर प्राइस 294.45 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹260 दिया गया है. इससे लगभग -11.7% के रिटर्न की संभावना है यानी ये स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर सकता है.
Tech Mahindra: इसका शेयर प्राइस 1,689.9 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस ₹1,480 दिया गया है. इससे लगभग -12.4% के रिटर्न की संभावना है यानी ये स्टॉक भी अंडरपरफॉर्म कर सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय IT सेक्टर के लिए डिमांड रिकवरी की संभावना मजबूत है. क्लाउड और AI में भारी निवेश से सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. निवेशकों को उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए, जिनकी ग्रोथ विजिबिलिटी और मार्केट पोजिशनिंग मजबूत है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.