100 रुपये से भी कम के ये 3 PSU स्टॉक्स, फाइनेंशियल चैंपियन; स्कोर भी दमदार
PSU Stocks: सरकारी क्षेत्र की कंपनियां यानी PSU के शेयरों में निवेश करना आकर्षक माना जाता है क्योंकि इनमें स्थिरता और रेगुलर इनकम यानी डिविडेंड मिलता है. तीन ऐसी सरकारी क्षेत्र की कंपनियां हैं जिनका पियोत्रोस्की स्कोर 7 से 9 के बीच है जो कि बेस्ट माना जाता है और इनका शेयर प्राइस 100 रुपये से कम है. ये कौन से स्टॉक्स हैं चलिए जानते हैं...

Best PSU Stocks: सरकारी क्षेत्र की कंपनियां यानी PSUs के शेयरों को हमेशा आकर्षक निवेश अवसर माना जाता है क्योंकि इनमें स्थिरता, डिविडेंड के जरिए रेगुलर इनकम जैसे कई अच्छे फैक्टर्स होते हैं. सरकार इन कंपनियों में कम से कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ता है. यहां हम तीन ऐसे PSU स्टॉक की बात करेंगे जिनका स्कोर शत प्रतिशत. ये पियोत्रोस्की स्कोर (Piotroski Score) होता है जो एक ऐसा टूल है जिससे निवेशकों को किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में पता लगता है. ये स्कोर 0-9 के बीच दिया जाता है. 9 मतलब कंपनी के फाइनेंशियल अच्छी स्थिति में हैं. चलिए तीन PSU स्टॉक बताते हैं जिनका स्कोर 7 से 9 के बीच है. खास बात यह है कि इनका प्राइस 100 रुपये से भी कम है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
इसके शेयर की कीमत 47 रुपये पर है, एक दिन पहले सोमवार को इसमें 1.2% की बढ़त हुई थी. कंपनी का मार्केट कैप 34,319.7 करोड़ है. ये उन चुनिंदा स्टॉक्स में से एक है जिसमें सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति की 79.6% की हिस्सेदारी है.
- इसका पियोत्रोस्की स्कोर 7 है.
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) करीब 19.4% बढ़कर 2,943.6 करोड़ हो गई. नेट प्रॉफिच 36% की वृद्धि के साथ 1,406.7 करोड़ हो गया है.
NBCC (इंडिया) लिमिटेड
इसके शेयर की कीमत 74.5 रुपये पर है, एक दिन पहले सोमवार को इसमें 2.2% की बढ़त देखी गई है. कंपनी का मार्केट कैप 19,883 करोड़ है. इसमें राष्ट्रपति की हिस्सेदारी 61.75% है.
- इसका पियोत्रोस्की स्कोर 8 है.
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.6% बढ़कर 2,827 करोड़ हो गया और नेट प्रॉफिट 24.6% बढ़कर 142 करोड़ हो गया है.
NBCC (इंडिया) लिमिटेड सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक नवरत्न कंपनी है. यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC), और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में काम करती है.
बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
इसका स्टॉक प्राइस 62.9 रुपये है, एक दिन पहले सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में ये 2.4% चढ़ा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,343 करोड़ है. इसमें राष्ट्रपति की हिस्सेदारी 59.67% है.
- इसका पियोत्रोस्की स्कोर 9 है.
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8% बढ़कर 633 करोड़ हो गया हालांकि नेट प्रॉफिट 6% घटकर 64 करोड़ हो गया है.
बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, ग्रीस और लुब्रिकेंट्स, लेदर केमिकल्स जैसे बिजनेस में है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

बाजार में अब केवल 2 करोड़ एक्टिव ट्रेडर, ट्रेडिंग वॉल्यूम 40 फीसदी घटा; कहीं सरकार के फैसले का असर तो नहीं

ट्रंप के टैरिफ लागू करने के ऐलान से बुरी तरह टूटा अमेरिका बाजार, Nvidia में भारी बिकवाली

63 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, ग्रीन एनर्जी से इनका नाता
