इन सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयर हैं जोरदार, HCL और Vedanta का दबदबा

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए KPMG ने पॉजिटिव आउटलुक दिया है जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है. सेमीकंडक्टर सेक्टर में कई कंपनियां हैं जो अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन, P/E रेशियो, और सेल्स और प्रॉफिट के CAGR के आधार पर अच्छी हो सकती हैं.

KPMG को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में तेजी की उम्मीद, जानें कौन से स्टॉक्स हैं सबसे आगे Image Credit: Freepik

KPMG सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री कॉन्फिडेंस इंडेक्स स्कोर अगले साल के लिए 59 है, मतलब सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का आउटलुक पॉजिटिव है. यह पिछले साल के 54 के मुकाबले बेहतर है. सेमीकंडक्टर सेक्टर में कई कंपनियां हैं जो अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन, P/E रेशियो, और सेल्स और प्रॉफिट के CAGR के आधार पर खास जगह रखती हैं. चलिए जानते हैं  सेमीकंडक्टर के कुछ बेहतरीन स्टॉक्स को लेकर डिटेल जानकारी.

HCL Technologies  

HCL Technologies सेमीकंडक्टर सेक्टर में एक मजबूत प्लेयर दिखाई देती है. इसकी सेल्स और प्रॉफिट में तीन सालों से स्थिर ग्रोथ देखने को मिली है, जो इसके अच्छे प्रदर्शन को दिखाता है.  

Bharat Electronics

Bharat Electronics का P/E रेशियो हाई है, जो निवेशकों के कंपनी पर भरोसे को दिखाता है. पिछले तीन सालों में प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी रही है.  

Vedanta

Vedanta का P/E रेशियो कम है, जो इसे अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ता बनाता है.  हालांकि, प्रॉफिट नेगेटिव में है इसके बावजूद सेल्स ग्रोथ अच्छी है.  

यह भी पढ़ें: Groww में लगे एक्स्ट्रा ‘W’ का क्या मतलब है, जानें Flipkart से रिश्ता तोड़कर कैसे बनी कंपनी

CG Power & Industrial  

CG Power की सेल्स ग्रोथ काफी तेज है, लेकिन इसका P/E रेशियो बहुत ज्यादा है, जिससे इसका वैल्यूएशन ज्यादा लगता है. इसका प्रॉफिट नेगेटिव में हैं.  

Dixon Technologies  

Dixon Technologies ने सेल्स और प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है, लेकिन इसका P/E रेशियो भी काफी ज्यादा है, जो इसके महंगे होने का संकेत देता है.

Tata Elxsi  

Tata Elxsi की सेल्स ग्रोथ काफी शानदार है. इसका P/E रेशियो थोड़ा ज्यादा है, जो इसके भविष्य के मुनाफे को लेकर उच्च उम्मीदों को दिखाता है लेकिन फिलहाल मुनाफा नेगेटिव में हैं.  

Kaynes Technology  

Kaynes Technology की सेल्स ग्रोथ पिछले तीन सालों में नहीं हुई है, लेकिन इसका प्रॉफिट बढ़ा है. इसका P/E रेशियो काफी ज्यादा है, जिससे यह महंगा लगती है.  

Moschip Semiconductor  

Moschip का P/E रेशियो बहुत ज्यादा है और इसकी सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ के आंकड़े नेगेटिव में है. यह स्टॉक ओवरवैल्यूड हो सकता है.  

MIC Electronics  

MIC Electronics का सेल्स सीएजीआर नेगेटिव है.  

Mindteck India  

Mindteck ने प्रॉफिट में मजबूत ग्रोथ दिखाई है, लेकिन सेल्स का डेटा नेगेटिव में है.  

डिस्क्लेमर– Money9live.com किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.