भाव 100 रुपये से कम, पोटेंशियल 500 का, इन शेयरों में बरस सकता है पैसा!
ये 100 रुपये से कम के स्टॉक्स आने वाले समय में कमाल कर सकते हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
शेयर बाजार में सैंकड़ो के तादाद में शेयर शामिल हैं जो 100 रुपये से कम है. लेकिन उनको चुन के निकालना बेहद कठिन होता है. अगर आप ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो 100 रुपये से कंम हों और भरपूर पोटेंशियल रखते हों? अगर आपका उत्तर हां है तो यह खबर आपके बेहद ही काम आ सकती है. आइए आपको इन 5 शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Bank of Maharashtra
Bank of Maharashtra के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 54.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 22 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं साल में इसने 345 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने बीते एक साल में 42.75 रुपये का लो और 73.50 रुपये का हाई बनाया था. सबसे बड़ी जो बात निकल के आती है वो ये है कि शेयर कर्ज मुक्त है. इसका पीई रेशियो 8.68 है.
NHPC Ltd
एनएचपीसी लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम है जो जल विद्युत, पवन, और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है. इसके शेयरों का भाव 82.35 रुपये है. इस शेयर ने बीते 1 साल में 62 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.वहीं 5 साल में 250 फीसदी से ज्यादा का बंपर मुनाफा दिया है. इसका पीई रेशियो 23.48 है.
M K Exim (India) Ltd
इसके शेयरों का भाव BSE पर 94.03 रुपये है. शेयर ने बीते 1 साल में 94 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. वहीं 5 साल में 3,200 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया है. 5 इस शेयर पर ना के बराबर कर्ज है. एक साल के टाइमफ्रेम में इसने 57.60 रुपये का लो औऱ 124.95 का हाई लगाया था. इसका पीई रेशियो 24.67 है. कंपनी फ़िनिश फैब्रिक, गारमेंट्स, प्लास्टिक सामग्री और सौंदर्य प्रसाधन बनाती और बेचती है.
MMTC Ltd
MMTC के शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. इसका करेंट भाव 78.47 रुपये है. शेयर ने बीते 5 साल में 321 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 45 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. शेयर पर न के बरावर कर्ज है. इसका पीई रेशियो 57.41 है. यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है और खनिजों, धातुओं, कीमती धातुओं, कृषि उत्पादों, उर्वरकों और रसायनों तथा कोयला और हाइड्रोकार्बन का व्यापार करता है.
M K Proteins Ltd
इसके शेयरों का फिलहाल भाव 9.10 रुपये है. M K Proteins ने बीते 5 साल में 1.000 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी बिल्कुल कर्ज मुक्त है. शेयर में बीते एक महीने में गिरावट देखी गई है. हालांकि ये गिरावट तब आई जब बाजार में भयंकर बिकवाली हावी रही है. 12 जनवरी 2021 को इसे 88 पैसे के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से शेयर रॉकेट बनता दिखा है. इसका पीई रेशियो 31.13 है. फेस वैल्यू 1 रुपये है. एमके प्रोटीन्स खाद्य तेलों के मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार और उत्पादन करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.