क्रिप्टो में भी यूज होता है SIP वाला फॉर्मूला, सेफ्टी के साथ मिलता है ज्यादा रिटर्न

क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन में निवेश अक्सर जोखिम भरा माना जाता है, क्योंकि इसकी कीमतें हमेशा बदलती रहती हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए "डॉलर-कॉस्ट एवरेजिंग" (DCA) एक स्मार्ट रणनीति साबित हो सकती है. यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट अप्रोच है, जिसमें तय समय पर तय राशि निवेश की जाती है. इससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है और डर या भावनाओं में आकर गलत फैसले नहीं होते.

क्रिप्टोकरेंसी निवेश Image Credit: money9live.com

Dollar Cost Averaging: क्रिप्टोकरेंसी (जैसे बिटकॉइन) की कीमतें हर दिन और हर घंटे बदलती रहती हैं. इस उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को हमेशा डर बना रहता है. उनके मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि कब खरीदें, कब बेचें इत्यादि. अगर आप इसे आसान भाषा में समझें, तो सबसे बेहतर स्थिति यही है कि कम दाम में खरीदा जाए और ज्यादा दाम में बेच दिया जाए. मुनाफा तो ऐसे ही होगा, लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल होता है. हालांकि, क्रिप्टो में निवेश करने का एक बेहतर विकल्प है, जिसे “डॉलर-कॉस्ट एवरेजिंग” (DCA) कहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि DCA क्या है और इसके क्या फायदे हैं.

क्या होता है DCA

DCA एक लंबी अवधि की निवेश रणनीति है, जिसमें आप हर महीने कुछ राशि निवेश करते हैं, चाहे कीमत कुछ भी हो. अगर आप इसे एक उदाहरण से समझें, तो मान लीजिए आप 1200 डॉलर क्रिप्टो में निवेश करना चाहते हैं, तो एक बार में 1200 डॉलर निवेश करने की बजाय हर महीने 100 डॉलर निवेश करें. इससे आप एक बार में पूरा पैसा लगाकर जोखिम नहीं उठाते. इसे आप SIP की तरह समझ सकते हैं. इसके कई फायदे भी हैं.

DCA के फायदे

DCA के कई फायदे हैं. अगर आप इस निवेश रणनीति को अपनाते हैं, तो बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है. इसमें आप एक ही कीमत पर नहीं खरीदते, बल्कि अलग-अलग कीमतों पर निवेश करते हैं. साथ ही, आप भावनाओं में बहकर गलत समय पर निवेश नहीं करते. अगर आपको विश्वास है कि भविष्य में कीमत बढ़ेगी, तो DCA से आपका निवेश धीरे-धीरे बढ़ता है और लंबे समय में लाभ देता है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 14,600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न! अब कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, रखें रडार पर!

DCA का समझिए पूरा गणित

DCA का पूरा गणित समझने के लिए हमें 2017 में जाना होगा. यदि आपने 18 दिसंबर 2017 से शुरू करके हर हफ्ते बिटकॉइन में 100 डॉलर का निवेश किया होता, तो जनवरी 2021 तक आपने कुल 16,300 डॉलर का निवेश किया होता. लेकिन 25 जनवरी 2021 को आपके पोर्टफोलियो की कीमत लगभग 65,000 डॉलर होती यानि 299 फीसदी से अधिक रिटर्न मिलता.

हालांकि, अगर आपने दिसंबर 2017 में ही 16,300 डॉलर एक साथ निवेश कर दिए होते, तो अगले दो सालों में लगभग 8,000 डॉलर का नुकसान होता. हालांकि बाद में कीमत बढ़ी, लेकिन उस दौरान डर बना रहता कि कहीं पैसे डूब न जाएं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.