54,000 करोड़ के सौदों को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी, इस कंपनी पर रखें नजर, पांच दिन में 10 फीसदी भागा शेयर
रक्षा मंत्रालय की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल यानी DAC ने गुरुवार को 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के कैपिटल एक्विजिशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इन प्रस्तावों के तहत भारतीय नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो खरीद की योजना भी मंजूर की गई है, जिसका निर्माण Bharat Dynamics करती है. इसका शेयर पिछले पांच दिनों में 10 फीसदी भाग चुका है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 20 मार्च को DAC ने 54,000 करोड़ रुपये के आठ कैपिटल एक्विजिशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है. रक्षा क्षमताओं में बढ़ोतरी के मकसद से इन प्रस्तावों के तहत टी-90 टैंकों के लिए 1350 एचपी इंजन, वरुणास्त्र टॉरपीडो और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट प्रणाली की खरीद को मंजूरी दी गई है.
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी DAC ने 20 मार्च, 2025 को आठ कैपिटल एक्विजिशन प्रस्तावों को आवश्यकतानुसार स्वीकृति AON दी है. इनकी कुल लागत 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन प्रस्तावों में भारतीय सेना के टी-90 टैंकों के लिए 1350 एचपी इंजन की खरीद के साथ ही भारतीय नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो (लड़ाकू) की खरीद के लिए भी एओएन को मंजूरी दी गई है.
क्या है वरुणास्त्र टॉरपीडो?
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वरुणास्त्र टॉरपीडो नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में विकसित एक स्वदेशी पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो है. इसका निर्माण भारत डायनेमिक्स लिमिटेड करती है. इसके अलावा भारतीय वायु सेना के लिए एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल AEWC एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी गई है.
धमाल मचा रहा भारत डायनेमिक्स का शेयर
वरुणास्त्र टॉरपीडो सहित तमाम रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स का शेयर पिछले पांच दिन में 10 फीसदी चढ़ चुका है. गुरुवार को भी यह 3.94% की तेजी के साथ 1,245.20 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है. अगर इसके प्राइस मूमेंट को ट्रैक करें, तो 3 दिन, 5 दिन, 1 महीने, 6 महीने, 1 साल और ईयर टू डेड पैरामीटर पर लगातार पॉजिटिव साइड में बना हुआ है. एक साल में इस शेयर ने 53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.