इस सरकारी कंपनी को मिले ताबड़तोड़ ऑर्डर, एक्सपर्ट ने कहा- जोरदार उड़ान भर सकता है स्टॉक
BEL Share Target Price: फरवरी 2025 को अंतिम खुलासे के बाद से 577 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि आज स्टॉक के लिए अहम दिन है, क्योंकि चार्ट से स्टॉक के अनुमानित उछाल के बारे में पता चल जाएगा.

BEL Share Target Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 20 फरवरी से 577 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. लगातार मिले ऑर्डर से डिफेंस PSU कुल ऑर्डर बुक चालू वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. BEL ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि नवरत्न पब्लिक सेक्टर उपक्रम ने 20 फरवरी 2025 को अंतिम खुलासे के बाद से 577 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. आज के कारोबार में BEL के शेयर तेजी के साथ खुले, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में शेयर में उछाल आ सकती है.
भर गया है ऑर्डर बुक
कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि प्रमुख ऑर्डर्स में हवाई इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोडक्ट्स, पनडुब्बी के लिए एडवांस्ड कंपोजिट कॉम्युनिकेशन सिस्टम, डॉपलर मौसम रडार, ट्रेन कॉम्युनिकेशन सिस्टम, रडार अपग्रेडेशन, स्पेयर्स, सर्विसेज आदि शामिल हैं. इनके साथ, चालू वित्त वर्ष के दौरान BEL को प्राप्त कुल ऑर्डर 13,724 करोड़ रुपये हो गए हैं.
320 रुपये तक जाएगा स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने BEL के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वीकली चार्ट पर पैटर्न बन रहा है. अब केवल हमें कल (शुक्रवार) का इंतजार है कल वीकली चार्ट का कंफर्मेशन आ जाएगा. क्लोजिंग का कंफर्मेशन आ जाएगा तो अगर वीकली चार्ट पर 270 के ऊपर की कल की क्लोजिंग देखने को मिले तो अगला टार्गेट 320 के आसपास का होगा. अगर आपके पास पोजीशन है तो 259 का स्टॉप लॉस जरूर लगा लीजिए.
डिविडेंड का ऐलान
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. डिफेंस पीएसयू ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि 25 फरवरी 2025 के हमारे पिछले लेटर के क्रम में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 5 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (150 प्रतिशत) पर 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंट घोषित किया है. अंतरिम डिविडेंड घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. BEL डिविडेंट के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 11 मार्च तय की है.
कंपनी ने आखिरी बार सितंबर 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें प्रत्येक धारक के लिए दो अतिरिक्त शेयर (2:1) की पेशकश की गई थी. इससे पहले BEL ने 2016 और 2018 में भी बायबैक किया था और अपने शेयर को 10 रुपये से 1 रुपये प्रति शेयर पर स्प्लिट किया था.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Bajaj Broking Report: गिरावट की गर्मी में इन AC Stocks पर लगाएं पैसा, मिलेगी मुनाफे की ठंडक

गिरते बाजार में भी बनेगा पैसा, इन तरीकों को अपनाएं और देखें फायदा

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हरियाली, मार्च में निवेशकों को 12.80 लाख का मुनाफा
